
Dairy Technology College: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में दुग्ध उत्पादकों की उन्नति, आय में वृद्धि, प्रदेश में नई श्वेत क्रान्ति लाने, उच्च नस्ल के पशुओं की उपलब्धता बढ़ाने, दुग्ध उत्पादन (Milk Production) से होने वाले लाभ की वृद्धि करने, डेयरी टेक्नोलॉजी (Dairy Technology) उच्च कौशल प्राप्त मानव संसाधनों की उपलब्धता और डेयरी टेक्नोलॉजी में आधुनिकता लाने के लिए और शोध कार्य को बढ़ावा देने के लिए उज्जैन (Ujjain) में प्रदेश का पहला डेयरी टेक्नोलॉजी कॉलेज (Dairy Technology College) स्थापित किये जाने के प्रस्ताव का दुग्ध संघ की वार्षिक साधारण सभा में सर्व-सम्मति से अनुमोदन किया गया है.
"पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड योजना" का किसान भाई उठाएं लाभ
— Animal Husbandry Department, MP (@mp_husbandry) September 13, 2024
-मध्यप्रदेश सरकार द्वारा सहकारी बैंकों के माध्यम से 0% ब्याज दर पर पशुधन क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराया जाता है।@CMMadhyaPradesh@DrMohanYadav51@Lakhan_BJP@Dept_of_AHD@JansamparkMP pic.twitter.com/Pwidi9xeTf
हर ग्राम पंचायत स्तर पर होगी दुग्ध सहकारी समिति
मुख्यमंत्री डॉ यादव की योजना के तहत डेयरी उत्पादन में आधुनिक तकनीक का प्रयोग, मशीनीकरण व उच्च स्तरीय मानव संसाधन प्रबंधन किया जा रहा है. दुग्ध संघ समितियों एवं दुग्ध उत्पादक किसानों के कल्याण, आय में वृद्धि, दुग्ध उत्पादन बढ़ाने, दुग्ध संकलन को दोगुना करना, प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर दुग्ध सहकारी समिति स्थापित करने के लिये राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB) और मध्यप्रदेश दुग्ध फेडरेशन के समझौते का उज्जैन दुग्ध संघ द्वारा बहुमत से प्रस्ताव पारित कर अनुमोदन किया गया.
#उज्जैन में बनेगा #मध्यप्रदेश का पहला डेयरी टेक्नोलाॅजी कॉलेज
— Jansampark MP (@JansamparkMP) September 25, 2024
➡️₹46 करोड़ की लागत से होगा निर्माण
➡️ दुग्ध संघ ने किया प्रस्ताव अनुमोदित, डेयरी व्यवसाय को मिलेगा बढ़ावा@CMMadhyaPradesh@DrMohanYadav51 @Dept_of_AHD@mp_husbandry@Lakhan_BJP#JansamparkMP pic.twitter.com/hSjqyEj9Ut
दुग्ध संघ के प्रशासक ने कहा कि उज्जैन दुग्ध संघ द्वारा उच्च गुणवत्ता का दूध एवं दुग्ध के उत्पाद के निरन्तर उपलब्ध कराने पर भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (Food Safety and Standards Authority of India) द्वारा दुग्ध संघ को सर्वोच्च श्रेणी ‘ए+' प्रदान की गई है. वहीं इंडियन डेयरी एसोसिएशन पश्चिम क्षेत्र द्वारा नागपुर में आयोजित नेशनल कॉन्फ्रेंस में केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा उज्जैन दुग्ध संघ को बेस्ट डेयरी प्लांट की श्रेणी में अवार्ड प्रदान किया गया है.
यह भी पढ़ें : MP में अब सांची दुग्ध संघ का संचालन करेगा NDDB, CM ने कहा प्रदेश को दूध उत्पादन में बनाएंगे अग्रणी
यह भी पढ़ें : Goldman Sachs का दावा, 2030 तक दुनिया की सबसे तेज अर्थव्यवस्था बना रहेगा भारत
यह भी पढ़ें : Chief Justice: सुरेश कुमार कैत बने MP के 28वें चीफ जस्टिस, राज्यपाल ने दिलायी शपथ, CM मोहन भी थे मौजूद
यह भी पढ़ें : Antyodaya Diwas 2024: एकात्म मानव दर्शन और अंत्योदय के प्रणेता... CM मोहन यादव ने ऐसे दी श्रद्धांजलि