विज्ञापन

Ujjain: बैलगाड़ी पर निकले CM मोहन यादव, घोड़े की भी सवारी कर कलाकारों का किया उत्साहवर्धन

MP News: रविवार को उज्जैन में राहगीरी का आयोजन हुआ. इसमें शामिल हुए सीएम मोहन यादव ने बैलगाड़ी की सवारी का आनंद लिया और घोड़े पर भी सवार हुए.

Ujjain: बैलगाड़ी पर निकले CM मोहन यादव, घोड़े की भी सवारी कर कलाकारों का किया उत्साहवर्धन

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में रविवार सुबह राहगीरी आनंदोत्सव का आयोजन हुआ. कोठी रोड पर हुए इस आयोजन का सीएम डॉ मोहन यादव ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया. इसके बाद बैलगाड़ी की सवारी का आनंद लिया और घोड़े पर भी सवार हुए. इस दौरान सीएम यादव का विभिन्न मंचों से स्वागत किया गया. वहीं उन्होंने कलाकारों का उत्साहवर्धन किया.

सर्दियों के मौसम में हर साल होने वाली राहगीरी 25 जनवरी की सुबह कोठी रोड पर हुई. तरण ताल से कोठी पैलेस यानी करीब एक km तक हुआ आयोजन को इस वर्ष किसानों को समर्पित कर कृषि पर आधारित रहा. आयोजन में सबसे पहले पुलिस बल ने सीएम यादव को सलामी दी. इसके बाद  सीएम यादव ने दीप प्रज्वलित कर बैलगाड़ी में सवार हुए और कुछ देर घोड़े की भी सवारी की. इसके बाद सीएम ने राहगीरी में पैदल भ्रमण किया. इस दौरान विभिन्न मंचों से उनके स्वागत की होड़ मची रही.

कलाकारों ने दिखाई प्रतिभा 

इस वर्ष की पहली राहगीरी में करीब 25 हजार लोग शामिल हुए. आयोजन मार्ग पर दर्जनों मंच लगाए गए, जिस पर विभीषण संगठन से जुड़े कलाकार गीत गाकर तो कोई नृत्य कर अपनी कला का प्रदर्शन करते नजर आए. इस दौरान चित्रकार पेंटिंग बनाते दिखे तो कुछ संस्थाएं वेस्ट से बनाई सामग्री और गोबर से बनाए सामान का भी प्रदर्शन करते दिखे.

ऐसे रहा माहौल 

राहगीरी के मस्ती भरे इस आयोजन में लोग अंटी (कंचे), रस्सीकूद, बोरा दौड़,मलखंब, अखाड़ा प्रदर्शन, एरोबिक, योग,बॉडी बिल्डिंग और सितोलिया जैसे खेल भी खेलते नजर आए. वहीं लोक हरियाणवी और मालवी नृत्य, गरबा,कथा सागर का प्रदर्शन भी करते दिखे. आयोजन में व्यंजनों के स्टाल लगाए गए थे. जहां राहगीर मुक्त में कचोरी,समोसे,पोहा, दूध जलेबी का लुफ्त उठाते रहे.

12 साल पहले शुरू हुई थी राहगीरी

बता दें कि राहगीरी आनंदोत्सव की शुरुआत 2014 में स्वामी मुस्कुराके की योजना पर तत्कालीन कलेक्टर कविंद्र कियावत ने शुरू की थी. लोगों को स्वस्थ रहने की प्रेरणा देने के लिए हर रविवार को आयोजन होता था. इसके बाद पीपली नाका क्षेत्र में भी राहगीरी शुरू की गई थी. गत वर्ष 5 जनवरी से इसकी कमान रिदम ग्रुप के कपिल यादें ओर सीएम यादव के पुत्र वैभव यादव ने संभाली हैं. अब आगामी तीन रविवार को इसका आयोजन होगा.
सीएम ने कहा कि राहगीरी लोगों को स्वस्थ रहने की प्रेरणा देने के लिए की गई. यहां सुबह योग और 64 कलाओं का प्रदर्शन देख लोग इससे प्रेरित होकर इस पर अमल करे और स्वस्थ रहें. सीएम ने सफल आयोजन के लिए जिला पुलिस और प्रशासन की सरहाना की. साथ ही गणतंत्र दिवस की भी प्रदेशवासियों को बधाई दी. आयोजन में कलेक्टर रोशन कुमार सिंह,एसपी प्रदीप शर्मा, महापौर मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष कलावती यादव,सहित कई जन प्रतिनिधि और नेता मौजूद थे. 

ये भी पढ़ें IPS Dr Abhishek Pallava: इनके नाम से कांप उठते थे नक्सली, 500 ने डाल दिए हथियार, जानें डॉक्टर से कैसे बने अफसर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close