
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में शनिवार की रात एक व्यक्ति की चाकू मार कर हत्या करने से सनसनी फैल गई. जानकारी के मुताबिक, मिर्ची नाला क्षेत्र में मृतक सुनील मालवीय ने अपने बेटे जयेश से विवाद करने वाले युवक को समझाने गया था. इसी दौरान गुस्सा होकर बदमाश सिद्धार्थ ने जयेश के पिता सुनील मालवीय पर चाकू से हमला कर दिया. वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया.
एक युवक को चाकू मार कर हत्या
पुलिस के मुताबिक, अवंतिपुरा निवासी जयेश मालवीय का शनिवार रात क्षेत्र के ही सिद्धार्थ नामक युवक से विवाद हो गया था. विवाद का पता चलते ही जयेश के पिता सुनील मालवीय सिद्धार्थ को समझाने के लिए ढूंढते हुए बुधवारिया पहुंचे. यहां उन्होंने सिद्धार्थ से उनके बेटे जयेश से झगड़े का कारण पूछा तो सिद्धार्थ ने विवाद कर उनके पैर में चाकू मार दिया और फरार हो गया. सुनील को घायल देख लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के मुताबिक, हमले में सुनील की पैर की नस कट गई. वहीं अधिक मात्रा में खून बहने से उसकी मौत हो गई. बता दें कि सुनील आचार पापड़ का व्यवसाई करता था.
इलाके में मचा हड़कंप
सुनील पर हमले का पता चलते ही मालवीय का परिवार अस्पताल पहुंचा. यहां सुनील की मौत की सूचना मिलने पर हड़कंप मच गया. आक्रोशित परिवार आरोपी सिद्धार्थ और उसके परिवार को सबक सिखाने के लिए उतावले हो गए, लेकिन पुलिस ने समझाइश देकर मामला शांत कराया.
आरोपी की तलाश जारी
घटना की सूचना मिलते ही टीआई डीबीएस तोमर टीम के साथ अस्पताल पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम कक्ष पहुंचाया. वहीं थाना प्रभारी राजकुमार मालवीय घटनास्थल पहुंचे और मामला दर्ज कर आरोपी सिद्धार्थ की तलाश शुरू कर दी. पुलिस को पता चला कि आरोपी सिद्धार्थ नशे का आदी है और मृतक का उससे कोई विवाद नहीं था.