Ujjain Road Accident: उज्जैन से राम जन्मभूमि मंदिर के लिए दर्शन के लिए अयोध्या जा रही एक गाड़ी मंगलवार तड़के हादसे की शिकार हो गई, जिससे श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी में सवार 3 पैसेंजर की मौत हो गई, जबकि 5 पैसेंजर बुरी तरह घायल हो गए. हादसा देवास रोड पर हुआ. सभी मृतक टेंपो ट्रैक्स पर सवार थे.
दुर्घटना की शिकार हुई गाड़ी में कुल सात लोग सवार थे
रिपोर्रट के मुताबिक दुर्घटना में मारे गए मृतक तेलंगाना के फारदीपुर से अयोध्या जा रहे थे. दुर्घटना की शिकार हुई गाड़ी में कुल सात लोग सवार थे. उनकी कार मंगलवार सुबह देवास रोड स्थित ग्राम चंदेसरी से गुजरते समय पाइप से भरे ट्राले से टकराई और भीषण हादसे ट्रैक्स में सवार सभी युवक घायल हो गए.
सड़क दुर्घटना में मारे गए तीनों श्रद्धालुओं की हुई पहचान
सड़क दुर्घटना में मारे गए श्रद्धालुओं की पहचान क्रमशः 20 वर्षीय नरसिम्हा पिता बाल चंद्रणा, 26 वर्षीय जगन्नाथ पिता बेंकेंटेस निवासी कर्नाटक के रूप में हुई है. वहीं, हादसे में गंंभीर रूप से घायल 25 वर्षीय शिवा कुमार पिता एलप्पा, फरीदपुर को इंदौर रैफर कर दिया, जहां उसने भी दम तोड़ दिया.
ट्राला जब्त कर पुलिस ने चालक के खिलाफ केस दर्ज किया
फरियादी केबी तरसिम्हा ने बताया कि दोस्तों के साथ 3 जनवरी को उज्जैन होते हुए अयोध्या जा रहे थे और मंगलवार सुबह 4 बजे ट्राले के अचानक ब्रेक लगाने से टकरा गई, जिससे टेंपो ट्रैक्स में सवार पैसेंजर बुरी तरह घायल हो गए. एएसपी गुरुप्रसाद पाराशर ने बताया कि पुलिस ने ट्राला जब्त कर चालक पर केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-