Madhya Pradesh News : उज्जैन में लोकायुक्त टीम ने गुरुवार को एक ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ (Caught Taking Bribe) दबोचा है. इस अधिकारी ने किसान को सब्सिडी दिलवाने के नाम पर 50 हजार रुपये की रिश्वत (Bribe) मांग की थी. जिसकी शिकायत लोकायुक्त (Lokayukt) की गई और कार्रवाई के दौरान अधिकारी 20 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया.
क्या है मामला?
उज्जैन के बडनगर स्थित ग्राम मलोडा निवासी राहुल पाटीदार और परमानन्द पाटीदार को पाली हाउस में सब्जी उगाने पर 4.20 लाख रूपए सब्सिडी मिलनी थी. इस राशि को जारी करवाने के लिए ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी शैतान सिंह निनामा ने 15 प्रतिशत के हिसाब से 63 हजार रूपए मांगे थे. बाद में कहा कि 50 हजार रुपए देने पर ही काम हो जाएगा.
सब्सिडी मिलने पर देने थे 30 हजार
लोकायुक्त डीएसपी (Lokayukt DSP) सुनील तालान ने बताया कि निनामा ने राहुल पाटीदार एवं उसके भाई परमानंद पाटीदार से 50 हजार रुपये में सौदा तय किया था. 20 हजार पहले को जबकि 30 हजार रुपये सब्सिडी मिलने के बाद देना था. राहुल की शिकायत पर निनामा को पकड़ने की योजना बनाई और जैसे ही राहुल ने निनामा को उसके ऑफिस में 20 हजार रूपए दिए, तो निनामा को रंगे हाथ गिरफ्तार कर उसके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम में कार्रवाई की गई.
पहले बड़नगर में होने वाला था ट्रैप
राहुल का 2 हजार वर्ग मीटर और परमानन्द के दो पॉली हाउस चार हजार वर्ग मीटर के हैं. दोनों की सब्सिडी 4 लाख 20 हजार रुपए बनी थी. सब्सिडी जारी करने के बदले अफसर शैतान सिंह 15 परसेंट मांग रहा था. उसने गुरुवार को दोनों भाई को 20 हजार लेकर पहले बड़नगर बुलाया फिर कोठी रोड स्थित ऑफिस आने का कहा. राहुल से जानकारी मिलने पर निनामा को ट्रैप करने बडनगर जा रही लोकयुक्त टीम ने योजना बदली और कोठी पर उसे ट्रैप कर लिया.
यह भी पढ़ें : JJM : इतनी भी क्या जल्दी थी? सतना में मंत्री-सांसद ने नल-जल का फीता तो काट दिया, पानी नहीं आया