
Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश के उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में नागपंचमी की तैयारी शुरू हो गई. इसी के चलते पुलिस प्रशासनिक अधिकारियो ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान तीसरे माले पर स्थित श्री नागचंद्रेश्वर मंदिर तक जाने वाले एयरो ब्रिज की मजबूती जांचने के तीन सौ सुरक्षा कर्मियों से एक साथ उस पर जंप करवाया गया.
29 जुलाई को खुलेंगे पट
महाकाल मंदिर के तीसरे माले पर नागचंद्रेश्वर मंदिर है. श्रद्धालु यहां स्थित एयरो ब्रिज पर से होकर ही इस मंदिर पर जाते हैं. 29 जुलाई को नागपंचमी होने पर मंदिर के पट खुलेंगे, इसलिए देशभर से लाखों श्रद्धालु विश्राम धाम से शिखर को जोड़ने वाले एयरो ब्रिज से जाकर दर्शन करेंगे.
यही वजह है कि नागपंचमी की व्यवस्था देखने पहुंचे कलेक्टर रोशन सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा ने मंदिर में तैनात 300 महिला पुरुष सुरक्षाकर्मियों को ब्रिज पर काफी देर तक जंप करवाकर इसकी मजबूती का परीक्षण किया. संतुष्ट होने के बाद उन्होंने नागपंचमी पर एक बार में कितने श्रद्धालु जा सकेंगे तय किया.
24 घंटे के लिए खुलेंगे मंदिर के पट
दरअसल नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट साल में सिर्फ एक बार नाग पंचमी पर 24 घंटे के लिए खुलते हैं, इस दौरान बड़ी संख्या में दर्शनार्थियों के आने की संभावना है. यही वजह है कि एडीजीपी उमेश जोगा,संभागायुक्त संजय गुप्ता,महंत विनीत गिरी, कलेक्टर,एसपी मंदिर की व्यवस्थाओं का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया.
दो हजार पुलिसकर्मी संभालेंगे कमान
चार दिन बाद 29 जुलाई की पूर्व सोमवार रात्रि 12 बजे नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट खुलेंगे. सबसे पहले महानिर्वाणी पंचायती अखाड़े के महंत विनीत गिरी पूजन करेंगे. इसके बाद आम लोग दर्शन कर सकेंगे. इस मौके पर लाखों श्रद्धालुओं के आने का संभावना को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन तौर पर बारिश से बचाव की भी व्यवस्था की है, वहीं सुरक्षा के लिए 2000 पुलिसकर्मी और अधिकारी भी तैनात किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें दहेज की भूख या पारिवारिक हिंसा? नवविवाहिता की संदिग्ध मौत पर बवाल, पुलिस पर लीपापोती के आरोप