Ujjain Darshan News : उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती के नाम पर लाखों रुपये की हेराफेरी का मामला सामने आया है. इस मामले में मंदिर के दो कर्मचारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है. मामले को लेकर उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह ने बताया कि इसमें मंदिर के अधिकारी भी शामिल हो सकते हैं. दरअसल, महाकाल मंदिर में भस्म आरती, पूजा, जल अर्पण और अन्य अनुष्ठानों के नाम पर श्रद्धालुओं से पैसा लेने की शिकायतें काफी समय से आ रही थीं. हाल ही में बाहर से आए 10 श्रद्धालुओं ने बताया कि उनसे दर्शन और पूजा के लिए हजारों रुपये वसूले गए हैं. इसे लेकर की गई जांच में सामने आया कि सफाई व्यवस्था प्रभारी विनोद चौकसे और सभा मंडप में दर्शन व्यवस्था प्रभारी राकेश श्रीवास्तव श्रद्धालुओं से ऑनलाइन अपने खातों में पैसे ट्रांसफर करवा रहे थे. इनके बैंक खातों की जांच में लाखों रुपये के ट्रांजेक्शन मिले, जिससे धांधली का खुलासा हुआ.
ये भी पढ़ें :
महाकाल के दरबार में जमकर हो रही धन वर्षा, एक वर्ष में आया अरबों का चढ़ावा
मंदिर के पुरोहितों का भी नाम सामने
दरअसल, गुरुवार को कलेक्टर नीरज सिंह महाकाल मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. वहां यूपी और अहमदाबाद के श्रद्धालुओं ने शिकायत की कि कुछ लोगों ने भगवान महाकाल को जल अर्पित करवाने के नाम पर उनसे 1100 रुपये प्रति व्यक्ति लिए. जांच के दौरान पुरोहित प्रतिनिधि राजेश भट्ट, अजय उर्फ पप्पू शर्मा और कृणाल शर्मा को हिरासत में लिया गया. इनसे पूछताछ में कर्मचारियों विकास, संदीप, कन्हैया और करण का नाम भी सामने आया.
ये भी पढ़ें :
महाकाल की नगरी में दहशत ! मंदिर के गार्ड को बदमाशों ने चाकुओं से गोदा
शुरुआती जाँच में 18 दिन की धांधली का खुलासा
कलेक्टर ने बताया कि 30 नवंबर से 18 दिसंबर तक के CCTV फुटेज खंगाले गए. इसमें पता चला कि दर्शन के नाम पर बड़े पैमाने पर पैसे वसूले जा रहे थे. अब तक लाखों रुपये का मामला उजागर हो चुका है. प्रशासन ने दो कर्मचारियों से पूछताछ के बाद FIR दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी है. यह भी आशंका है कि उनके परिवार के लोग और मंदिर के अधिकारी भी इसमें शामिल हो सकते हैं. धांधली की राशि और बढ़ सकती है. फिलहाल जांच जारी है.
ये भी पढ़ें :
Ujjain : ससुर-दामाद को उधारी पड़ी महंगी ! पच्चीस सौ के लिए सीने पर की चाकूबाजी
ये भी पढ़ें :
Ujjain : बीवी पर शक ! तलवार से किया मर्डर, फिर पुलिस से कहा- "मुझे पकड़ लो"