
Ujjain Security Guard News : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. जयसिंह पूरा इलाके में एक बड़ी घटना हुई है. यहां महाकाल मंदिर के सिक्योरिटी गार्ड पर तीन बदमाशों ने हमला किया. इन बदमाशों ने गार्ड को चाकुओं से गंभीर रूप से घायल कर दिया. दरअसल, ये घटना सोमवार की है. महाकाल मंदिर में सिक्योरिटी गार्ड का काम करने वाला मोहित खींची अपने घर पर था. इसी दौरान तीन लोग बाइक पर आए. उन्होंने मोहित को घर से बाहर बुलाया. मोहित बाहर आया तो अचानक उन लोगों ने उस पर चाकुओं से कई बार वार किए. मोहित दर्द से चिल्लाने लगा. उसकी चीख सुनकर उसकी मां बाहर आईं. मां को आता देख तीनों बदमाश वहां से भाग गए.
कौन थे हमलावर ? नाम आए सामने
इस हमले में मोहित गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तुरंत चरक अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां उसका इलाज जारी है. डॉक्टरों ने बताया कि उसकी हालत स्थिर है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. ASP गुरु प्रसाद पाराशर ने बताया कि CCTV कैमरे में तीनों हमलावर दिखे हैं. उनकी पहचान हो गई है. हमलावरों के नाम दीपक कहार, गोलू माली और अमन ठाकुर है.
पढ़ने के लिए क्लिक करें :
शुद्धता की कसौटी पर खरा है महाकाल का प्रसाद ? NDTV की पड़ताल में ये आया सामने
पुलिस ने कहा- जल्द होंगे गिरफ्तार
SHO तरुण कुरील ने बताया कि बदमाशों का मकसद लोगों में डर फैलाना था. उन्होंने बिना किसी झगड़े के मोहित पर हमला किया. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. इस घटना से महाकाल मंदिर की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं. अगर गार्ड ही सुरक्षित नहीं है, तो आम लोग कैसे सुरक्षित रहेंगे ?
पढ़ने के लिए क्लिक करें :
बाबा महाकाल की भव्य पालकी से गूंज उठा उज्जैन, भक्तों ने किया जबरदस्त स्वागत