Ujjain News : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) जिले में बड़नगर रोड के एक गांव में सोमवार सुबह जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया. इस विवाद में लाठी-डंडों के साथ गोली भी चलाई गई. घटना में 10 लोग घायल हो गए जिससे गांव में तनाव फैल गया. विवाद के दौरान पिस्टल लहराने का एक वीडियो भी सामने आया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. दरअसल, बड़नगर तहसील के ग्राम बलेडी में मोगिया समाज के लोग रहते हैं. सोमवार सुबह गुर्जर समाज के कुछ लोग उनके गांव में पहुंचे और विवाद शुरू हो गया. घायल राजेश मोगिया के भांजे मलखान ने बताया कि एक दिन पहले राजेश चिंचोड़िया में खेत से पानी की मोटर निकालने गए थे. तभी वहां गुर्जर समाज के कुछ लोगों ने उनसे शराब के लिए पैसे मांगे. जब पैसे नहीं दिए तो मारपीट की गई. राजेश ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.
घायलों का अस्पताल में इलाज जारी
इसी बात से गुस्साए मेहरबान गुर्जर, गोकुल गुर्जर, राधेश्याम जुझार और जवान सिंह गुर्जर ने सोमवार सुबह राजेश के घर पर हमला कर दिया. लाठियों से पिटाई और पिस्टल से फायरिंग की गई. इस घटना में राजेश को गंभीर चोटें आईं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने दोनों पक्षों पर दर्ज की FIR
मामले को लेकर SP प्रदीप शर्मा ने बताया कि इस घटना में दोनों पक्षों के 10 लोग घायल हुए हैं. दोनों पक्षों पर मामला दर्ज किया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है. बड़नगर SDOP महेंद्र सिंह परमार ने कहा कि मोटर निकालने को लेकर विवाद हुआ था जिसके चलते गुर्जर समाज के लोग बलेडी गांव पहुंचे और झगड़ा हुआ.
ये भी पढ़ें :
** जीजा की शादी में साली बन गई लखपति, काज़ी की भी चाँदी ! मेहमानों के उड़े होश
पिस्टल लहराने का वीडियो वायरल
गुर्जर समाज के हमले का एक वीडियो ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसमें आधा दर्जन लोग लाठियां लहराते और एक युवक पिस्टल लेकर फायरिंग करता दिख रहा है. इसी वीडियो के आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान कर रही है. घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बन गई है. पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया है. दूसरे पक्ष के पांच लोगों पर भी केस दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें :
** ग्वालियर में खुलेआम बदमाशी ! शराब के पैसे मांगे, फिर दो भाइयों को मार दी गोली