विज्ञापन

Coldwave in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में बढ़ा ठंड का सितम,  मौसम विभाग ने बुजुर्गों व बच्चों के लिए जारी किया खास अलर्ट

मध्य प्रदेश के कई जिलों में सुबह के समय घना कोहरा देखने को मिल रहा है. खासतौर पर उत्तर और पूर्वी मध्य प्रदेश के इलाकों में कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो रही है. मौसम विभाग ने वाहन चालकों को सुबह और देर रात सावधानी बरतने की सलाह दी है. कोहरे का असर सड़क और रेल यातायात पर भी साफ तौर पर देखा जा रहा है.

Coldwave in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में बढ़ा ठंड का सितम,  मौसम विभाग ने बुजुर्गों व बच्चों के लिए जारी किया खास अलर्ट

Coldwave News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में ठंड (Cold) ने एक बार फिर अपना तीखा असर दिखाना शुरू कर दिया है. प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. रातें लगातार ज्यादा सर्द होती जा रही हैं. ठंडी उत्तर-पूर्वी हवाओं के चलते तापमान में गिरावट बनी हुई है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है.

राज्य के कई जिलों में सुबह के समय घना कोहरा देखने को मिल रहा है. खासतौर पर उत्तर और पूर्वी मध्य प्रदेश के इलाकों में कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो रही है. मौसम विभाग ने वाहन चालकों को सुबह और देर रात सावधानी बरतने की सलाह दी है. कोहरे का असर सड़क और रेल यातायात पर भी साफ तौर पर देखा जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक प्रदेश में यही स्थिति बनी रहने की संभावना है. सुबह और शाम के समय ठंड ज्यादा महसूस होगी, जबकि दिन में हल्की धूप राहत दे सकती है. हालांकि, 25 दिसंबर तक तापमान में किसी बड़ी राहत के संकेत नहीं हैं.

कई जगहों पर शीतलहर जैसे हालात बने

उत्तर और पूर्वी एमपी में कई जगहों पर शीतलहर जैसे हालात बने हुए हैं. पहाड़ी और वनांचल इलाकों में ठंड का असर ज्यादा है. प्रदेश का प्रसिद्ध हिल स्टेशन पचमढ़ी 4 से 5 डिग्री सेल्सियस के न्यूनतम तापमान के साथ सबसे ठंडा बना हुआ है. वहीं शहडोल में पारा करीब 3 डिग्री दर्ज किया गया, जो इसे प्रदेश के सबसे ठंडे इलाकों में शामिल करता है. इसके अलावा उमरिया में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री और अमरकंटक में 4 से 5 डिग्री के आसपास रिकॉर्ड किया गया है.

यह भी पढ़ें- Viral Video: शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा में चूक! काफिले में अचानक घुस आए कांग्रेसी, उसके बाद क्या हुआ देखिए

राजधानी भोपाल और व्यावसायिक नगरी इंदौर में भी ठंड बढ़ गई है. दोनों शहरों में रात का तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. लोग अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं. मौसम विभाग ने खासतौर पर बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को ठंड से बचाव की सलाह दी है. कुल मिलाकर, मध्य प्रदेश में फिलहाल ठंड का यह दौर जारी रहेगा.

यह भी पढ़ें- कलिंगा यूनिवर्सिटी की बिल्डिंग से गिरने से लाइबेरियन मूल के छात्र की मौत, दो आरोपियों ने किया सरेंडर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close