ब्रेक ने बचाई जान: परीक्षा देकर लौट रहे छात्र का चाइनीज मांझे से कटा गला, 10 टांके लगे, बाल-बाल बचा

उज्जैन में परीक्षा देकर बाइक से घर लौट रहे 20 वर्षीय छात्र का गला चाइनीज मांझे में उलझ गया. गला कटने पर उसे अस्पताल में 10 टांके लगाने पड़े. समय पर बाइक रोकने से उसकी जान बच गई. प्रशासन द्वारा प्रतिबंध और कार्रवाई के बावजूद ऐसे हादसे लगातार हो रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

मध्यप्रदेश के उज्जैन में घातक चाइनीज मांझे पर लगातार कार्रवाई के बाद भी लोग इसका शिकार हो रहे हैं. ऐसी ही एक घटना फिर सामने आई है, जिसमें परीक्षा देकर बाइक से घर जा रहे छात्र का मांझे से गला कट गया और उसे 10 टांके लगाना पड़े. खास बात यह है कि छात्र अगर, गाड़ी नहीं रोकता तो उसकी जान भी जा सकती थी.

जानकारी के अनुसार, उज्जैन के ग्राम पिपलियाधूमा झारड़ा निवासी योगेश आंजना उम्र 20 वर्ष एग्रीकल्चर थर्ड सेमेस्टर का छात्र है. वह परीक्षा देकर बाइक से वापस गांव जा रहा था. इस दौरान आगर रोड खिलचीपुर नाके के समीप चाइनीज मांझा उसके गले में उलझ गया. योगेश बाइक रोकता, इससे पहले ही मांझे से उसका गला कट गया और खून निकलने लगा. योगेश को गंभीर रूप से घायल देख राहगीरों ने उपचार के लिए उसे चरक अस्पताल पहुंचाया. जहां उसके गले में 10 टांके लगाने पड़े. गनीमत रही कि समय पर योगेश ने बाइक रोक ली, अन्यथा मांझा गले में थोड़ा और अंदर चला जाता तो उसकी जान जा सकती थी.

योग करते समय दिल ने दिया धोखा, पार्क में गिरे व्यक्ति की साइलेंट अटैक से मौत, ठंड में हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा

इस साल तीसरा हादसा

चाइनीज मांझे से इस वर्ष यह तीसरी घटना है. इससे पहले 7 दिसंबर को छात्र विपुल महिवाल बाइक से जाते समय जीरो पॉइंट ब्रिज पर इसका शिकार बना था. चाइनीज मांझा फंसने से उसका गला कट गया था. इसके बाद एक 8 साल का बालक चाइनीज मांझे के कारण हाई टेंशन लाइन की चपेट में आकर झुलस चुका है. 15 जनवरी 2022 को जीरो पॉइंट पुल पर ही 11वीं की छात्रा नेहा आंजना की चाइनीज मांझे से गला कटने के कारण मौत हो चुकी है. वहीं बीते वर्ष भी कई लोग इस मांझे से घायल हो चुके हैं.

Advertisement

MBA के बाद मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी, फिर पॉक्सो केस दर्ज, ग्वालियर में युवक ने जहर खाकर दी जान  

अब तक 8 पर केस

जानलेवा चाइनीज मांझे पर कलेक्टर रोशन कुमार सिंह प्रतिबंध लगा चुके हैं. एसपी प्रदीप शर्मा सभी दुकानों की सर्चिंग करवाने के साथ जागरूकता अभियान चला रहे हैं. वहीं पुलिस चाइनीज मांझा बाहर से लाकर बेचने वालों पर भी नजर बनाए हुए है. यही वजह है कि पुलिस अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार कर करीब 45 हजार रुपए का मांझा जब्त कर चुकी है. बावजूद इसके हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.

Advertisement

23 से 29 दिसंबर तक 21 ट्रेनें रद्द... यात्रियों की मुश्किलें बढ़ी, कोहरा की मार या फिर है कोई और कारण?    

Success Story: बिहार के वसंत सरगुजा कलेक्टर, इंजी. का ख्याल छोड़ तैयारी की, पहले ऑफिसर, दूसरे प्रयास में UPSC क्रैक कर बने IAS

Advertisement
Topics mentioned in this article