विज्ञापन
This Article is From Feb 22, 2024

काम 15 दिन का और सैलरी पूरे महीने की! स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य केंद्र में कई अनियमितता पाए जाने पर लगाई क्लास

उदयपुरा विधानसभा से विधायक एवं लोक स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने उदयपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का गुरुवार को औचक निरीक्षण किया जिसमें कई अनियमिताएं पाई गई.

काम 15 दिन का और सैलरी पूरे महीने की! स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य केंद्र में कई अनियमितता पाए जाने पर लगाई क्लास
मंत्री ने लगाई क्लास

Madhya Pradesh News: लोक स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवजी पटेल अचानक रायसेन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुरा पहुंचे जहां दवाई स्टॉक हाजरी रजिस्टर में गड़बड़ी, पैसे लेकर इलाज करना सहित कई बड़ी अनियमितताएं मिली. जिससे वह गुस्सा हो गए और डॉक्टर स्टाफ सहित बीएमओ की क्लास लगा दी. उन्होंने कहा सही से इलाज नही करोगे तो नौकरी नही कर पाओगे.

मच गई डॉक्टरों में भगदड़...

उदयपुरा विधानसभा से विधायक एवं लोक स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने उदयपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का गुरुवार को औचक निरीक्षण किया जिसमें कई अनियमिताएं पाई गई. नरेंद्र शिवाजी पटेल जैसे ही अस्पताल उदयपुरा पहुंचे स्टाफ और डॉक्टरों में भगदड़ मच गई.

ये भी पढ़ें दुकान का ताला तोड़ने और चोरी की शिकायत कराई थी दर्ज, पुलिस ने की जांच की तो शिकायतकर्ता ही निकले चोर!...कोरिया का मामला

15 दिन का काम और तनख्वाह पूरे महीने की

शिवजी पटेल ने हाजरी रजिस्टर की जांच की जिसमें डॉक्टरों सहित बीएमओ और स्टाफ की हाजरी लगभग 15 दिन की खाली मिली, जो बाद में एक दिन आकर भर दी जाती है और तनख्वाह पूरे महीने की बिना काम किए निकाल ली जाती है. वहीं दवाइयों को चेक किया जहां दवाइयों की एंट्री नही मिली ओर जो इंट्री पाई गई उसके अनुसार स्टॉक नही मिला. वही मरीजों से एक्सरे सहित अन्य इलाज में पैसे मांगे जाते है जिसकी शिकायत मिलने पर भी डॉक्टरो सहित बीएमओ को फटकार लगाई गई. 

ये भी पढ़ें क्रिकेट प्रशंसकों का इंतजार हुआ खत्म, आईपीएल का शेड्यूल हुआ जारी...चेन्नई और बैंगलोर के बीच होगा पहला मुकाबला

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close