Truck Driver Protest Viral Video: मध्य प्रदेश के सागर जिले के मालथौन क्षेत्र में एक साधारण चालान ने इतना बड़ा बवाल खड़ा कर दिया कि पूरा NH-44 जाम हो गया. चालान कटने से नाराज एक ट्रक ड्राइवर ने अचानक खुद पर डीजल उड़ेल लिया और ट्रक की केबिन पर चढ़कर जमकर हंगामा किया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और एक बार फिर अटा आरटीओ चेक पोस्ट सवालों के घेरे में आ गया है.
चालान काटने पर जोरदार हंगामा
दरअसल, मालथौन थाना क्षेत्र के अटा आरटीओ चेक पोस्ट पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब ओवरलोडिंग का चालान कटने पर एक ट्रक ड्राइवर भड़क उठा. गुस्से में उसने खुद पर डीजल डाल लिया और ट्रक की केबिन पर चढ़कर हंगामा करने लगा. यह नजारा देखने के लिए आसपास मौजूद ट्रक ड्राइवर भी जमा हो गए.
सड़क पर खड़ा कर दिया ट्रक
ड्राइवर के हंगामे की खबर फैलते ही आसपास खड़े अन्य ट्रक ड्राइवर भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने ट्रक को सड़क के बीच में खड़ा कर दिया, जिससे NH-44 पर कुछ देर के लिए चक्का जाम जैसा हाल बन गया. लोग हैरान थे कि एक चालान इतनी बड़ी स्थिति में बदल जाएगा.
पहले भी हो चुके हैं ऐसे विवाद
यह पहली बार नहीं है जब अटा चेक पोस्ट पर ड्राइवरों ने हंगामा किया हो. इसी जगह से पहले भी कई ऐसे वीडियो और शिकायतें सामने आ चुकी हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हुए नए वीडियो ने एक बार फिर चेक पोस्ट की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं.
ये भी पढ़ें- 19 साल की युवती से गैंग रेप; घर में अकेला देख घुसे आरोपी, कुंडी लगाकर दिया वारदात को दिया अंजाम
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कराया शांत
मामले की जानकारी मिलते ही डायल–112 और मालथौन थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. अधिकारियों ने ड्राइवरों से समझाइश की और किसी तरह स्थिति को शांत कराया. हंगामा कर रहे ड्राइवर को नीचे उतारा गया और जाम हटाकर यातायात दोबारा शुरू किया गया.
चेक पोस्ट बंद होने के बाद भी अवैध वसूली
हंगामा करने वाले ड्राइवर का आरोप है कि अटा चेक पोस्ट आधिकारिक रूप से बंद है, फिर भी परिवहन विभाग के लोग यहां अवैध वसूली कर रहे हैं. उसके अनुसार, ट्रकों को रोककर चालान काटा जाता है और अनावश्यक परेशान किया जाता है. इसी गुस्से में उसने यह कदम उठाया.
ये भी पढ़ें- IED पर बैठकर शहीद होने वाले स्नाइपर डॉग राजू को क्यों नहीं भूल पाएंगे CRPF जवान? झकझोर देगी बलिदान की कहानी
सोशल मीडिया में छाया मामला
ट्रक ड्राइवर के हंगामे के कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहे हैं. लोग इस घटना को लेकर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ ड्राइवर की मजबूरी बता रहे हैं, तो कुछ उसकी हरकत को गलत ठहरा रहे हैं. लेकिन इतना तय है कि यह मामला फिर से अटा चेक पोस्ट पर हो रही गतिविधियों को सुर्खियों में ले आया है.