विज्ञापन

कटनी में आदिवासी युवक की बेरहमी से पिटाई, सरपंच समेत दो आरोपी गिरफ्तार, वीडियो वायरल

Katni News: कटनी के झिर्री गांव में सरपंच ने आदिवासी युवक की बेरहमी से पिटाई की, वीडियो वायरल हुआ है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि सरपंच महेश अब भी फरार है. मारपीट का मामला आपसी विवाद का बताया जा रहा है, एससी/एसटी एक्ट में केस दर्ज. एएसपी संतोष डेहरिया के मुताबिक आरोपी की तलाश जारी है, जल्द गिरफ्तारी की बात कही गई है.

कटनी में आदिवासी युवक की बेरहमी से पिटाई, सरपंच समेत दो आरोपी गिरफ्तार, वीडियो वायरल

MP News: कटनी जिले के ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत झिर्री गांव में एक आदिवासी युवक की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें गांव के सरपंच महेश अपने भाइयों के साथ युवक को लाठी से पीटते हुए नजर आ रहा है.

पुलिस ने वीडियो के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. दो आरोपियों योगेन्द्र और चूड़ामन को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि मुख्य आरोपी सरपंच महेश फरार है.

एएसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि यह घटना तीन दिन पहले हुई थी, जिसकी शिकायत ढीमरखेड़ा थाने में दर्ज कराई गई थी. जांच के बाद पुलिस ने मारपीट, एससी/एसटी एक्ट और अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है.

एएसपी ने बताया कि घटना आपसी विवाद से जुड़ी है, लेकिन आदिवासी युवक के साथ मारपीट की गंभीरता को देखते हुए सख्त कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस सरपंच की तलाश में जुटी है और जल्द गिरफ्तारी की बात कही जा रही है. फिलहाल गांव में माहौल तनावपूर्ण है, लेकिन नियंत्रण में बताया जा रहा है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close