विज्ञापन

आदिवासियों को जलसंकट से मिली बड़ी राहत, इस इलाके के हर घर में शुद्ध पानी

PHE विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अफजल अमानुल्लाह ने बताया कि जनमन योजना के तहत 24 गांवों में वॉटर यूनिट लगाए गए हैं. इससे वहां रहने वाले बैगा आदिवासियों को शुद्ध पानी मिल रहा है.

आदिवासियों को जलसंकट से मिली बड़ी राहत, इस इलाके के हर घर में शुद्ध पानी
आदिवासियों को जलसंकट से मिली बड़ी राहत, इस इलाके के हर घर में शुद्ध पानी

MP News in Hindi : मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले में रहने वाली बैगा जनजाति को अब पानी की परेशानी से राहत मिल गई है. पहले यहां के लोग नदी-नालों का गंदा पानी पीने को मजबूर थे, लेकिन अब हालात बदल गए हैं. केंद्र सरकार की PM जनमन योजना के तहत PHE विभाग ने 24 बैगा आदिवासी गांवों में वाटर यूनिट लगाए हैं. इससे गांवों में शुद्ध पेयजल मिलने लगा है और लोग अब बेहद खुश हैं. डिंडोरी जिले के खारीडीह ग्राम पंचायत के उफरी और बाहरपुर गांव में रहने वाले बैगा आदिवासियों ने बताया कि पहले पानी की बहुत दिक्कत थी. लोग दूर-दूर से पानी लाते थे और कई बार गंदा पानी पीने से बीमार भी पड़ जाते थे. लेकिन अब गांव में वाटर यूनिट लगने से हर घर को साफ पानी मिल रहा है.

क्या बोले गांव के लोग ?

गांव की महिला तिहारो बाई ने बताया कि पहले पानी के लिए भटकना पड़ता था, लेकिन अब घर में ही पर्याप्त पानी मिल रहा है. जनपद पंचायत के सदस्य मधुवन सिंह ने भी इस योजना की तारीफ की. उन्होंने कहा कि अब सिर्फ पानी के साथ सड़क और आंगनवाड़ी जैसी सुविधाएं भी दी जा रही हैं.

ये भी पढ़ें : 

• नल जल योजना के तहत लगाए गए हैंडपंप, पानी की जगह हवा उगल रहे हैं नल

• अरपा नदी में पानी को तरसते लोग, क्या एक दिन की मुहिम से सूखी नदी में भर आएगा जल ?

PHE विभाग कर रहा सराहनीय काम

PHE विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अफजल अमानुल्लाह ने बताया कि जनमन योजना के तहत 24 गांवों में वॉटर यूनिट लगाए गए हैं. इससे वहां रहने वाले बैगा आदिवासियों को शुद्ध पानी मिल रहा है. शुद्ध पानी मिलने से अब बैगा आदिवासियों की जिंदगी आसान हो गई है. सरकार की यह योजना उनके स्वास्थ्य और जीवन स्तर में सुधार ला रही है. अब गांव के लोग नदी-नालों का गंदा पानी पीने के बजाय साफ और सुरक्षित पानी का इस्तेमाल कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें : 

• झोली में व्यवस्था ! MP के गांव में इलाज-एम्बुलेंस को तरस रहे लोग, कब मिलेगा हक़ ?

• Ground Report : ज़रा सोचिए ! जिन्हें पीने का पानी नहीं नसीब, कैसे काटते होंगे ज़िंदगी ?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close