विज्ञापन

चाइनीज मांझा बना जानलेवा ! प्रतिबंध के बाद बाजार में क्यों बिक रहा ये ? क्या भूल गए कनिष्क की मौत

Chinese Manjha News : मध्य प्रदेश में प्रतिबंध के बाद भी धार जिले में चाइनीज मांझा खुलेआम बिक रहा है. बता दें पूर्व में संक्रांति पर्व के दौरान चाइनीज मांझे से जुड़े कई जानलेवा मामले सामने आए थे. लेकिन इन सबके बाद भी पतंग व्यापारी चंद पैसों के लिए इसे बेच रहे हैं. 

चाइनीज मांझा बना जानलेवा ! प्रतिबंध के बाद बाजार में क्यों बिक रहा ये ? क्या भूल गए कनिष्क की मौत
चाइनीज मांझा बना जानलेवा ! प्रतिबंध के बाद बाजार में क्यों बिक रहा ये ? क्या भूल गए कनिष्क की मौत

Chinese Manjha Ban : मध्य प्रदेश के धार में पतंग के व्यापारी चाइनीज मांझे का कारोबार कर रहे हैं. पतंग के साथ बेचा जा रहा चाइनीज मांझा कई बार इंसानी जान के साथ बेजुबानों पर भी भारी पड़ चुका है. पिछले कई वर्षों से पतंग बाजी के लिए उपयोग में लाया जाने वाला सूती मांजे के स्थान पर चाइनीज मांझा चलन में है.  जिला प्रशासन द्वारा चाइनीज मांझे के विक्रय पर प्रतिबंध लगाया जाता है. इसके उपरांत भी चंद पैसों की लालच में पतंग व्यापारी चोरी छिपे चाइनीस मांजे का विक्रय कर रहे हैं.

बड़े पैमाने पर चाइनीस मांझा जब्त

मकर संक्रांति के दौरान जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर पतंग व्यापारियों के छापा मारकर बड़े पैमाने पर चाइनीस मांझा जब्त कर उन पर वैधानिक कार्रवाई भी करती है. लेकिन उसके बावजूद भी पतंग व्यापारी चाइनीस मजा बेचने से बाज नहीं आ रहे हैं. आपको बता दें कि गत वर्ष मकर संक्रांति की शाम को हटवाड़े में अपने पिता के साथ मोटरसाइकिल पर आगे बैठ कर जा रहे 6 वर्षीय मासूम कनिष्क की चाइनीस मांझे से गला कटने से दर्दनाक मौत हो गई थी. पर्व संक्रांति के दिन मासूम बालक कनिष्क की मौत ने शहरवासियों को विचलित कर दिया था. इस घटना से शहर में चाइनीस मांझे को लेकर आक्रोश भी देखा गया था. इसी के साथ कैंडल मार्च में मौजूद लोगों ने चाइनीस मंजे की होली जलाकर आगे से चाइनीज मंजे का उपयोग नहीं करने की शपथ भी ली थी.

चाइनीस मंजे से मासूम कनिष्क की मौत के बाद प्रशासन ने मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया था. एक साल होने को आया, मृतक के पिता विनोद चौहान आज भी आर्थिक सहायता के लिए कलेक्टर कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- MP High School Teacher Recruitment में हुई गड़बड़ी पर हाईकोर्ट सख्त, दो दिन में गलती सुधारने के दिए आदेश

जानें क्या बोले- विकास डाबर

मुख्य नगरपालिका अधिकारी विकास डाबर ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर चाइनीस मंजे पर प्रतिबंध लगाया गया है. यदि शहर में कहीं भी चाइनीज मंजे का क्रय या विक्रय होते पाया गया, तो उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा आम जनता से उन्होंने अपील भी की है कि चोरी छुपे चाइनीस मांझा बेचने वाले पतंग व्यापारियों की सूचना तत्काल प्रशासन को दें.  

ये भी पढ़ें- खुद सरकार ने माना एमपी में 34143 आंगनवाड़ी केंद्रों के पास नहीं है भवन, 4044 की हालत जर्जर


        
 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close