Hooliganism in Ujjain: उज्जैन में दबंगों की दबंगई इतनी बढ़ गई है वो बेखौफ होकर सरेआम वारदात को अंजाम दे रहे हैं. शहर के जावरा मार्ग पर बने टोल नाके (Jawar Toll Plaza) पर कुछ ऐसा ही हुआ. यहां एक टोलकर्मी ने एक कार सवार को टोल पर रोक कर नंबर पूछा तो वो भड़क गया. थोड़ी देर बाद वो तीन दूसरे युवकों के साथ लौटा और कर्मचारी के चैंबर में घुसकर उसे उठाकर बाहर ले जाकर पटक दिया. इसके बाद उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की. पूरी वारदात CCTV में रिकॉर्ड हो गई. फिलहाल भैरवगढ़ पुलिस (Bhairavgarh Police) ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हालांकि घटना के 24 घंटे बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.
इसके बाद अभिषेक ने जितेन्द्र को धमकी दी और टोल को तोड़कर फरार हो गया. कुछ देर बाद अभिषेक अपने दो साथियों के साथ दोबारा टोल पर पहुंचा और टोल रूम में घुसकर ने सिर्फ जितेन्द्र से मारपीट की बल्कि वहां रखा कंप्यूटर भी तोड़ डाला.
मारपीट होते देख टोल के दूसरे कर्मचारी और राहगीर भी मौके पर पहुंचे और जितेन्द्र को छुड़ाया. इसके बाद अभिषेक और उसके साथी टोलकर्मियों को धमकाते रहे और फिर फरार हो गए. टोल कर्मियों का आरोप है कि जब वे फुटेज लेकर थाने पहुंचे तो पुलिस ने तत्काल कोई कार्रवाई नहीं की. हालांकि बाद में एडिशनल एसपी नितेश भार्गव ने कार्रवाई का आश्वासन दिया और कहा कि पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश के थानों में मंदिर बनाने पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, कहा- ये सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन