विज्ञापन

टोल कर्मचारियों को भारी पड़ी गुंडागर्दी, कार सवार परिवार को पीटा; पुलिस ने पकड़कर लगवाई उठक-बैठक

Madhya Pradesh Hindi News: उज्जैन के टोल प्लाजा कर्मचारियों ने एक परिवार के साथ जमकर मारपीट की, जिसका वीडियो सामने आया है. इस आधार पर पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

टोल कर्मचारियों को भारी पड़ी गुंडागर्दी, कार सवार परिवार को पीटा; पुलिस ने पकड़कर लगवाई उठक-बैठक

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain) में हाल ही में शुरू हुए बदनावर टोल नाके (Toll Plaza) के मैनेजर समेत कर्मचारियों को एक वाहन चालक और उसमें सवार महिला पुरुषों से मारपीट करना भारी पड़ गया. घटना के वायरल हुए वीडियो देख पुलिस ने रविवार को सात आरोपियों को पकड़ कर जेल भेज दिया है.

बता दें कि हाल ही में बने बदनावर फोर लेन पर उज्जैन से करीब 40 किमी दूर ग्राम खरसोद खुर्द के पास टोल नाका शुरू हुआ है. इस टोल से शनिवार को आष्टा का चौधरी परिवार कार से निकल रहा था. इसी दौरान वाहन चालक व टोल कर्मचारियों की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई.

Latest and Breaking News on NDTV

महिलाओं से भी की मारपीट

इस पर गुस्साए कर्मचारी व मैनेजर ने वाहन चालक व चौधरी परिवार के पुरुष और महिलाओं से मारपीट कर कार का कांच फोड़ दिया था. घटना से सहमे परिवार ने रिपोर्ट तक नहीं की, लेकिन करीब 20 मिनिट तक हुई गुंडागर्दी का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था.

थाने में पकड़े कान

इधर एसपी प्रदीप शर्मा ने वीडियो देख तत्काल सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए. नतीजतन रविवार को इंगोरिया थाना पुलिस ने वीडियो से मारपीट करने वालों की पहचान कर टोल मैनेजर सहित 7 टोल कर्मियों को गिरफ्तार कर थाने में कान पकड़कर उठक-बैठक लगवाई.

बाद में पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया. सीसीटीवी फुटेज से पहचान कर अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. वहीं, एसपी प्रदीप शर्मा ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी को भी आरोपियों पर कारवाई के लिए पत्र लिख दिया.

ये भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर में आतंकी ठिकानों को तबाह करने के फोटो-VIDEO, भारत ने दिखाया कैसे पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को किया तबाह

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close