Tikamgarh Fire: किराना गोदाम में लगी आग
Tikamgarh Latest News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के टीकमगढ़ शहर के कुआरपुरा रोड पर लक्ष्मी पैलेस के पास की गली में एक किराना गोदाम (Grocery Warehouse) में देर रात भीषण आग लग गई. रात 11 बजे अचानक आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते आग ने तेज पकड़ लिया. पूरे मोहल्ले वालों की सांसें उल्टी चलने लगी कि कही यह आग पूरे इलाके में न फैल जाये. रात में सभी की नींद उड़ गई. पुलिस की मदद से इस आग पर काबू पाया गया.
क्या है पूरा मामला?
टीकमगढ़ शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक के किराना गोदाम में रविवार की देर रात, 11 बजे अचानक आग लग गई. यह आग कैसे लगी थी, इसका अभी तक कोई साफ कारण सामने नहीं आया है, लेकिन गोदाम में रखी एक कार और एक स्कूटी सहित किराने का काफी समान जलकर राख हो गया था. प्रशासन की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है.
ये भी पढ़ें :- चाकू मारकर बेरहमी से हत्या करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, साजिशकर्ता अभी भी फरार
टीआई ने संभाला मोर्चा
आग लगने की खबर कोतवाली टीआई पंकज शर्मा को जैसे ही लगी, तो वह मौके पर पहुंचे और दमकल को बुलवाकर खुद मोर्चा संभाला. उन्होंने अपनी टीम को भी आग बुझाने में लगाया. एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद रात 12 बजे आग पर काबू पाया गया. टीआई ने फोन पर बताया कि वे अपनी ड्यूटी के बाद घर जा रहे थे, तभी आग की खबर मिली. इसके बाद वे सीधे वहीं पहुंचे और दमकल को बुलाकर खुद आग बुझाने में जुट गए.
ये भी पढ़ें :- घर में लगी भीषण आग तो नहीं भाग सका दिव्यांग, जिंदा जलकर हुई दर्दनाक मौत