Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां पिता की मौत के बाद उनके दो बेटों के बीच अंतिम संस्कार को लेकर विवाद छिड़ गया. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पिता के शव के दो टुकड़े कर अलग-अलग अंतिम संस्कार करने पर अड़ा रहा. वहीं इस विवाद के बीच पिता के शव 5 घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा.
शव के टुकड़े कर अलग-अलग अंतिम संस्कार करने की जिद
दरअसल, टीकमगढ़ के ताल लिधौरा गांव में 85 वर्षीय ध्यानी सिंह घोष की रविवार को मौत हो गई, जिसके बाद दो बेटे किशन सिंह घोष और दामोदर घोष के बीच अंतिम संस्कार को लेकर विवाद हो गया. बड़ा बेटा किशन सिंह शव के दो टुकड़े कर अलग-अलग संस्कार करने पर अड़ा रहा. इस दौरान रिश्तेदार और ग्रामीणों ने दोनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन किशन सिंह जिद पर अड़ा रहा. हालांकि पुलिस के हस्तक्षेप के बाद ध्यानी सिंह का अंतिम संस्कार कराया गया.
5 घंटे सड़क पर पड़ा रहा शव
इस विवाद के बीच पिता का शव करीब पांच घंटे तक घर के बाहर पड़ा रहा. हालांकि विवाद बढ़ता देख ग्रामीणों ने जतारा थाना पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों भाइयों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वो अपनी जिद्द पर अड़े रहे.
शव काटने पर अड़ा था बेटा
बड़े बेटे किशन सिंह अपने पिता ध्यानी सिंह घोष का शव काटकर अलग-अलग अंतिम संस्कार करने पर अड़ा रहा. जिसके बाद पुलिस को सख्ती दिखानी पड़ी और समझाइश देकर अपनी मौजूदगी में बुजुर्ग का अंतिम संस्कार कराया.
ये भी पढ़े: सोनभद्र में भीषण हादसा, महाकुंभ जा रहे छत्तीसगढ़ के दरोगा, मां-पत्नी समेत 6 की मौत