विज्ञापन

Temple Land Sold: प्लॉट काटकर 17 लोगों को बेच दी थी 'बिहारी जू मन्दिर' की 1 हेक्टेयर जमीन, प्रशासन ने अब कब्जे में लिया

Land Scam: बिहारी जू मंदिर के पुजारी और उसके परिजनो ने मंदिर की जमीन को धोखे से बेचकर करीब सात करोड़ रुपए जुटाए थे. खरीदार ने उसकी प्लॉटिंग कर 16 लोगों को बेचकर पैसे बनाए. हाथों-हाथ बिके प्लॉट में फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ तो प्लॉट खऱीदार सड़क पर आ गए हैं.

Temple Land Sold: प्लॉट काटकर 17 लोगों को बेच दी थी 'बिहारी जू मन्दिर' की 1 हेक्टेयर जमीन, प्रशासन ने अब कब्जे में लिया
Tikamgarh administration took possession of Bihari ju temple land

Temple Land Sold: टीकमगढ़ प्रशासन ने करोड़ों रुपए के मंदिर की जमीन हाई कोर्ट के निर्देश पर मुक्त कराने के बाद मंगलवार को अपने कब्जे में लिया है. दरअसल शहर के बिहारी जू मन्दिर से सटे एक हेक्टेयर खेती की जमीन को मंदिर के पुजारी ने धोखे से अपने नाम करवा लिया था, जिससे उनके बेटों ने करीब 7 करोड़ रुपए में बेच दिया था.

बिहारी जू मंदिर के पुजारी और उसके परिजनो ने मंदिर की जमीन को धोखे से बेचकर करीब सात करोड़ रुपए जुटाए थे. खरीदार ने उसकी प्लॉटिंग कर 16 लोगों को बेचकर पैसे बनाए. हाथों-हाथ बिके प्लॉट में फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ तो प्लॉट खऱीदार सड़क पर आ गए हैं.

Temple Land: प्लॉट काटकर बेच दी करोड़ों की मंदिर की जमीन, हकीकत सामने आई तो पांवों तले खिसकी 'जमीन'

मंदिर के पुजारी ने 7 करोड़ 50 लाख रुपए में बेची थी मंदिर की एक हेक्टेयर जमीन

रिपोर्ट के मुताबिक टीकमगढ जिला प्रशासन ने मंगलवार को बड़ी कार्यवाही करते हुए बिहारी जु मन्दिर की अनाधिकृत रूप से बेची गई एक हेक्टेयर जमीन को कब्जे में लेकर उस जमीन में बनी सड़कें ओर नालियों को नष्ट कर दिया. टीकमगढ़ तहसीलदार अरविंद यादव ने बताया कि मंदिर के पुजारी ने जमीन 7 करोड़ 50 लाख रुपए खरीदार को बेची थी.

खरीदार ने प्लाटिंग कर 17 लोगों के नाम रजिस्ट्री कर दी थी मंदिर की जमीन

बिहारी जु मन्दिर की एक हेक्टेयर जमीन मन्दिर के पुजारी के परिजन राजेन्द्र अध्वर्यु ,ओर रविन्द्र अध्वर्यु ने धोखे से अपने जमीन अपने नाम करवाकर कोलनाइजर राजाराम राय को 7 करोड़  50 लाख रुपए में बेची थी. जिस पर प्लाटिंग कर खरीदार ने 17 लोगों को जमीन बेची गई थी. हालांकि अब बेचे गए प्लॉट की रजिस्ट्री कैंसिल कर शून्य कर दिया गया है. 

बड़बोले भाजपा विधायक के बिगड़े बोल, 'सिंधियाजी के बारे कोई कुछ बोलेगा तो जुबान काट लेंगे'

मंदिर के एक हेक्टेयर जमीन के साथ हुए करोड़ों के फर्जीवाड़े का खुलासा करने वाले स्वदेश रावत ने पहले कलेक्टर से इसकी शिकायत की थी, फिर हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. कोर्ट के निर्देश पर फर्जीवाड़े का खुलासा होते ही कलेक्टर ने जमीन की रजिस्ट्री रद्द करवा दी थी. 

23 मई को धोखे से बिकी बिहारी जू मंदिर की जमीन की रजिस्ट्री शून्य की गई

जिला प्रशासन ने बताया कि गत 23 मई को धोखे से बेची गई बिहारी जू मंदिर की जमीन की रजिस्ट्री को निरस्त कर शून्य कर दिया गया और उस जमीन को मन्दिर के नाम कर दिया गया था और आज उसका पजेशन ले लिया गया. प्रशासन ने मंदिर की जमीन पर प्लॉटिंग कर बनाई गईं सड़क, नालियां आदि को जेसीबी मशीन की मदद से नष्ट कर दिया है.

प्लॉट पर बने मकान को दिया गया नोटिस, अतिक्रमण पर अब चलेगा बुलडोजर

जिला प्रशासन ने बताया कि मंदिर के पुजारी और उसके परिजनों द्वारा धोखे से बेची गई बिहारी जू मंदिर की एक हेक्टेयर जमीन का पजेशन लेने के बाद मंदिर की जमीन पर प्लॉटिंग के दौरान बनाई गईं सड़कों और नालियों को नष्ट कर दिया गया है,  अब मंदिर की जमीन पर निर्मित मकानों को ध्वस्त किया जाएगा, जिसके लिए मकानों को नोटिस भी दे दिया गया है. 

PM Modi MP Visit: भोपाल में महिलाएं संभालेंगी प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम की जिम्मेदारी, बहनों के हाथ में होगी कमान

हाई कोर्ट के निर्देश पर जिला कलेक्टर ने बिहारी जू मंदिर की जमीन गलत तरीके से अपने नाम करवाने और फिर उसे करोड़ों रुपए में बेचने को दोषी मंदिर पुजारी और उसके दो पुत्रों क्रमशः राजेंद्र अध्वर्यु और रविन्द्र अध्वर्यु के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया. 

धोखे से मंदिर की जमीन बेचने वाले मुख्य आरोपी थे पुजारी और उसके परिजन 

गौरतलब है पुजारी द्वारा मंदिर की जमीन अपने नाम रजिस्टर करवाकर बेचने की शिकायत के बाद जिला प्रशासन ने जांच-पड़ताल में मामला सही पाया गया. कलेक्टर ने पुजारी और उसके परिजन राजेन्द्र अध्वर्यु पिता पीताम्बर अध्वर्यु ,रविन्द्र अध्वर्यु ,पिता पीताम्बर अध्वर्यु और राजा राम रॉय, अंशुल जैन के खिलाफ केस दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.

मंदिर जमीन फर्जीवाड़े के खिलाफ शिकायतकर्ता स्वदेश रावत ने उठाई आवाज

जिले के हबेली के पास स्थित सैकड़ों साल पुराने बिहारी जू मन्दिर की 1 हेक्टेयर खेती की जमीन का रखरखाव पुजारी द्वारा की जाती थी, लेकिन मंदिर के पुजारी वृंन्दावन, परमेश्वर और हरीबल्लभ ने धोखे से जमीन अपने नाम करवा ली. फिर साल 2015 में जमीन उसके दो पुत्रों ने खरीदार 7 करोड़ 50 लाख रुपए में बेच दी थी.

Indore Metro: प्रधानमंत्री मोदी 31 मई को इंदौर मेट्रो का करेंगे लोकार्पण, पहले हफ्ते मुफ्त सफर कर सकेंगे आमजन

मंदिर की जमीन में फर्जीवाड़े की शिकायत के बाद कलेक्टर ने मंदिर के पुजारी और उसके परिजन राजेन्द्र अध्वर्यु पिता पीताम्बर अध्वर्यु ,रविन्द्र अध्वर्यु ,पिता पीताम्बर अध्वर्यु और खरीदार राजा राम रॉय, अंशुल जैन के खिलाफ केस दर्ज करने के निर्देश दिए.

मंगल भवन के पास बेशकीमती जमीन को अपने कब्जे में लेकर बोर्ड लगा दिया

जिला प्रशासन ने मंगल भवन के पास बेशकीमती जमीन को अपने कब्जे में लेकर बोर्ड लगा दिया गया है. इस जमीन पर कोलनाइजर ने 16 लोगों को प्लाट काटकर करोड़ों में बेच दी थी. कलेक्टर के इस निर्देश पर जिले में हड़कंप मचा हुआ है, क्योंकि प्लाट खरीदने वालों की हालत खराब है. प्लाट खरीदने वाले खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-फिर बुराड़ी जैसा कांड, फैमिली के 7 सदस्यों ने कार में किया सुसाइड, बागेश्वर धाम की कथा सुनकर लौटा था परिवार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close