विज्ञापन

टीकमगढ़ में खाकी की दादागिरी, रिपोर्ट दर्ज कराने आई लड़की को दरोगा ने मारे 10 थप्पड़

टीकमगढ़ जिले में पुलिस की दादागिरी ओर तानाशाही दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. बता दें कि पलेरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने आई पीड़ित लड़की को ही दरोगा कई थप्पड़ जड़ दिए.

टीकमगढ़ में खाकी की दादागिरी, रिपोर्ट दर्ज कराने आई लड़की को दरोगा ने मारे 10 थप्पड़

Madhya Pradesh Hindi News: टीकमगढ़ जिले के पलेरा थाने में एक दरोगा ने पीड़ित लड़की की जमकर पिटाई कर दी. लड़की परिवार में हुई लड़ाई के बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने आई थी. इस दौरान दरोगा जयनेद्र गोयल ने रिपोर्ट लिखाने से मना कर दिया और मारपीट कर दी. उसे थाने में चार घंटे तक बैठाए भी रखा है. पीड़िता अंजली सिंह परिहार ने इसकी शिकायत एसपी से की है.

पीड़िता ने बताया कि वह थाने में अपने और अपने भाई के साथ हुई मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई आई थी, जिसे लिखने से दरोगा इनकार कर दिया. इस दौरान दरोगा ने कहा कि तुम्हारे साथ मारपीट नही हुई, बल्कि तुम्हारा और तुम्हारे भाई का एक्सीडेंट हुआ है. तुम झूठ बोल रही हो. जब पीड़िता ने बताया कि लड़ाई हुई तो दरोगा ने 8-10 थप्पड़ जड़ दिए. इसके बाद पीड़िता रोती हुई थाने से बाहर चली आई. पीड़िता ने आरोप लगाया कि पलेरा पुलिस का अपराधी और बदमाश लोगों से दोस्ताना रिश्ता रहता है.

एसपी ने जांच की बात कही

दरोगा से मामले में फोन कर जानकारी ली तो उसने मारपीट से इनकार किया. वहीं, इस मामले में कोई भी पुलिस अधिकारी बोलने को तैयार नही है. टीकमगढ़ एसपी ने फोन पर बताया कि वह मामले की जांच करवाएंगे, जो बेहद निंदनीय ओर शर्मनाक घटना है.

ये भी पढ़ें- 'भगवान मान जाते हैं, शायद अधिकारी मान जाएं', कलेक्टर के पास पूजा की थाली लेकर पहुंचा किसान; पुलिस ने भगाया

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close