MP Politics : मध्य प्रदेश में कांग्रेस 'संगठन सृजन अभियान' की तैयारी में जोरों से जुटी हुई है. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का बयान सामने आया है. इस बयान में सिंघार ने कहा- संगठन सृजन के जरिए कांग्रेस पार्टी के अंदर के गद्दारों को चिन्हित करेगी. जो लोग कांग्रेस में रह कर बीजेपी के लिए काम करते हैं ऐसे नेताओं पर सख्त प्रतिक्रिया दी है.इसकों लेकर पार्टी कड़े कदम उठाने जा रही है. भितरघातियों को ब्लॉक और जिला स्तर पर चिन्हित कर बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. वहीं,पार्टी से जुड़े लोगों को आगे बढ़ाया जाएगा.
कांग्रेस में गद्दारों पर होगी सख्त कार्रवाई!
— Umang Singhar (@UmangSinghar) May 29, 2025
- राहुल गांधी जी ने स्पष्ट किया है कि पार्टी के भीतर ऐसे सदस्यों की पहचान की जाएगी जो भाजपा के साथ मिलीभगत में हैं।
- ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, चाहे उनकी संख्या कितनी भी हो।
- यह कदम पार्टी की विश्वसनीयता बहाल करने और… pic.twitter.com/iqRYWW3xXs
कई कांग्रेस के कार्यकर्ता असमंजस की स्थिति में हैं, उनको न्याय दिलाने का काम किया जाएगा. राहुल गांधी जी की सोच है कि जो जमीन पर पार्टी के लिए काम करता है, उसको सम्मान मिलना चाहिए.
3 जून को को राहुल गांधी भोपाल आ रहे
3 जून को को राहुल गांधी भोपाल आ रहे हैं. आईसीसी पर्यवेक्षक ,प्रदेश कार्यकारिणी और जिला अध्यक्षों के साथ संवाद करेंगे. इससे पार्टी के कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल होगा.राहुल गांधी पीसीसी पर्यवेक्षकों की सूची जारी करेंगे.इसी दिन पार्टी राहुल गांधी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में ‘संगठन सृजन अभियान' की ऐतिहासिक शुरुआत होगी.इसको लेकर कांग्रेस ने पीसी की. कांग्रेस ने कहा- यह अभियान संगठन को जमीनी स्तर पर मज़बूत करने, कार्यकर्ताओं को सक्रिय भूमिका में लाने और कांग्रेस को नई ऊर्जा देने की दिशा में एक निर्णायक कदम है.‘संगठन सृजन अभियान' पार्टी को नई दिशा, नया जोश और जनता से सीधे जुड़ाव की ताकत देगा.
कांग्रेस में गद्दारों पर होगी सख्त कार्रवाई!
राहुल गांधी जी ने स्पष्ट किया है कि पार्टी के भीतर ऐसे सदस्यों की पहचान की जाएगी जो भाजपा के साथ मिलीभगत में हैं.
ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, चाहे उनकी संख्या कितनी भी हो. यह कदम पार्टी की विश्वसनीयता बहाल करने और संगठन को शुद्ध करने के लिए उठाया गया. भाजपा ने हर स्तर पर लोकतंत्र को कुचला है. अब वक्त है कि संगठित कांग्रेस इसका जवाब जन आंदोलन से दें.
जनसंपर्क, जनशक्ति और जनसेवा
भाजपा ने हर स्तर पर लोकतंत्र को कुचला है. अब वक्त है कि संगठित कांग्रेस इसका जवाब जन आंदोलन से दे.संगठन सृजन अभियान केवल बदलाव नहीं, नव-संकल्प का शंखनाद है.यह अभियान सिर्फ़ एक संगठनात्मक बदलाव नहीं है, बल्कि यह कांग्रेस में नव-ऊर्जा,कार्यकर्ताओं को सक्रिय भूमिका में लाना, नव-प्रेरणा और नव-संकल्प का शंखनाद है.
ये भी पढ़ें- Jai Hind Sabha: पीएम मोदी की सभा के जवाब में कांग्रेस की जबलपुर में ‘जय हिंद सभा', ये दिग्गज होंगे शामिल
ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi Bhopal Visit: पीएम मोदी के बाद भोपाल में राहुल गांधी का दौरा, जानिए कैसा है प्रोग्राम