
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले से दिल को झकझोर देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक मां इतनी निर्एदयी बन गई कि पैदा होते ही अपने मासूम बच्चे को मरने के लिए झाड़ियों में फेंक दिया. रोता-बिलखता बच्चा जिला अस्पताल कैंपस में पुलिस चौकी के पास झाड़ियों में मिला.इस बच्चे के बारे में जैसे ही जिला अस्पताल में स्टाफ और डॉक्टरों को पता चला तो डॉक्टरों की टीम ने इस बच्चे को झाड़ियों से उठाकर जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में भर्ती करवाया गया जहां उसका उपचार जारी है .
पुलिस ने मां को पकड़ा
वहीं लोगों की जागरूकता के कारण इस बच्चे की जान बच गई और इसको फेंकने वाली उसकी मां और उनके साथियों को पुलिस ने पकड़ लिया है. जिसमें पता चला कि एक बाइक पर तीन लोग आए थे. जिसने इस बच्चे को अस्पताल की झाड़ियों में फेंक दिया. महिला ने आखिर ऐसा क्यों किया फिलहाल ये बात सामने नहीं आई है. पुलिस पूछताछ कर रही है.
पुलिस कर रही है जांच
यह डिलीवरी एक प्राइवेट अस्पताल में हुई थी. पुलिस ने रात में ही सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल के बाद इनको पकड़ लिया. जिसमें यह छतरपुर जिले के घुवारा तहसील के पड़वा गांव के बताए जा रहे हैं.पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. जिनसे कोतवाली में पूछताछ जारी है.
ये भी पढ़ें CM हेल्प लाइन में झूठी शिकायत और गाली-गलौच करना पड़ा भारी, युवक के खिलाफ FIR दर्ज