विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2025

MP में हॉकी खिलाड़ियों की बल्ले-बल्ले! टीकमगढ़ में एस्ट्रोटर्फ ग्राउंड को लेकर क्या बोले प्लेयर्स?

MP NEWS: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में लंबे समय चली आ रही हॉकी एस्ट्रोटर्फ ग्राउंड बनाने की मांग अब पूरी हो गई है. ग्राउंड बनने का काम भी लगभग पूरा हो गया है.

MP में हॉकी खिलाड़ियों की बल्ले-बल्ले! टीकमगढ़ में एस्ट्रोटर्फ ग्राउंड को लेकर क्या बोले प्लेयर्स?
टीकमगढ़ हॉकी स्टेडियम
ndtv

MP NEWS: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में लंबे समय चली आ रही हॉकी एस्ट्रोटर्फ ग्राउंड बनाने की मांग अब पूरी हो गई है. ग्राउंड बनने का काम भी लगभग पूरा हो गया है. यहां तीन करोड़ पचास लाख की लागत से एस्ट्रो टर्फ बिछाया गया और पांच करोड़ की लागत से स्टेडियम भवन ओर बाउंड्री बनाई जा रही है. इसका निर्माण खेल एवं युबा कल्याण विभाग द्वारा करवाया जा रहा है. 2022 में इसे मंजूरी मिलने के बाद इसका कार्य ब फाइनल स्टेज पर है. मार्च तक इसको खेल एवं युवा कल्याण विभाग टीकमगढ़ को हैंडओवर कर दिया जाएगा. 

टीकमगढ़ जिले में अच्छे खिलाड़ी और अच्छी टीम तैयार हुई मगर संसाधन के अभाव में जिले का खेल और खिलाड़ी कभी आगे नही बढ़ पाए. राष्ट्रीय स्तर और अंतराष्ट्रीय स्तर के खेलों में वही टीम ओर खिलाड़ी चयनित होते थे जो एस्ट्रो टर्फ पर खेलते थे, मगर टीकमगढ़ जिले में इसकी कमी थी. अब एस्ट्रोटर्फ ग्राउंड बनने के बाद यहां के खिलाड़ी काफी उत्साहित हैं. 

वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी ने की ये मांग 

वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी जी डी रावत का कहना है कि यह एस्ट्रो टर्फ टीकमगढ़ जिले के हॉकी खिलाड़ियों के लिए वरदान साबित होगा. उन्होने कहा यदि यह 10 साल पहले बन गया होता तो आज जिले के खिलाड़ी पूरे देश और विदेशों में अपना परचम लहरा रहे होते. उन्होने आगे कहा कि टीकमगढ में जो अखिल भारतीय वीरसिंह जुदेव अंतराष्ट्रीय हॉकी टूर्नामेंट होता था  उसे अब इसी एस्ट्रो टर्फ ग्राउंड् से यह मैच आयोजित किया जाए तो बेहतर रहेगा. 

देश-विदेश में धूम मचाएंगे खिलाड़ी...

उन्होंने कहा कि चट ग्राउंड ओर एस्ट्रो टर्फ ग्राउंड में जमीन आसमान का अंतर होता है. टीकमगढ़ जिले ही नहीं सागर संभाग के हॉकी खिलाड़ियों के सपने जल्द पूरे होंगे और इस एस्ट्रो टर्फ से लम्बी उड़ान भरकर देश विदेशों में अपने खेल की धूम मचाएंगे. 

ये भी पढ़ें-कमाल है! बिना कुछ चुराए घर से बैरंग लौट गया चोर, फिर भी महिला थाने पहुंच गई, जानें वजह?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close