Tikamgarh Hindi News: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में गालियों वाला ऑडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. बताया जा रहा है कि ऑडियो कॉल रिकॉर्डिंग है, जो जिला शिक्षा अधिकारी की है. इसमें वह अतिथि शिक्षक (गेस्ट टीचर) को गालियां दे रहे हैं. इस ऑडियो रिकॉर्डिंग में गंदे अपशब्दों का प्रयोग किया गया है.
जानकारी के अनुसार, टीकमगढ़ जिले के मनगुआ प्राथमिक शाला में तैनात अतिथि शिक्षक सहदेव यादव ने ई-अटेंडेन्स (E-Attendance) को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी को फोन किया था, जहां उन्होंने ई-अटेंडेंस को लेकर होने वाली परेशानी के बारे में अवगत कराया है. आरोप है कि इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने फोन पर टीचर को गंदी-गंदी गालियां दे डालीं.
पत्र जारी कर दी सफाई
ऑडियो वायरल होने के बाद उन्होंने पत्र जारी कर सफाई दी है और कहा है उन्होंने किसी को भी गालियां नहीं दी हैं. उनका कहना है कि किसी ने मेरी आवाज को एआई (AI) से बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. उनका कहना है कि उन्होंने कोई गाली नहीं दी है और उनकी छवि धूमिल करने के लिए ऐसा किया जा रहा है.
हालांकि वह कैमरे के सामने नहीं आए. वहीं, इस मामले में टीचर का कहना है कि शिक्षा अधिकारी ने उनको फोन पर गालियां दी हैं. फिलहाल एनडीटीवी इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.
ये भी पढ़ें- एमपी की अपनी ही BJP सरकार से टकराएंगे 'मामा'! शिवराज बोले- जमीन से कोई नहीं कर सकता अलग, CM से करेंगे बात