विज्ञापन
This Article is From Dec 16, 2024

MP में फिर एक बाघ की मौत, Pench Tiger Reserve में मिला शव, दूसरे मामले में हुआ ये खुलासा

MP Pench Tiger Reserve : एमपी के सिवनी में करीब चार साल के एक नर बाघ का शव मिला है. वहीं, नर्मदापुरम जिले के बांसपानी के जंगल में हुई बाघ की मौत मामले का खुलासा हो गया. कारण का पता चल गया. इस मामले में तीन आरोपियों को वन विभाग की टीम ने पकड़ा है.

Pench Tiger Reserve में सड़न की आ रही थी गंध, देखा तो मृत मिला बाघ, नर्मदा पुरम में हुआ खुलासा.

Tiger Death News : मध्य प्रदेश के सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व के कुरई परिक्षेत्र अंतर्गत पश्चिम खामरीट बीट के कक्ष क्रमांक 630 में सोमवार की सुबह 9 बजे लगभग 3 से 4 वर्ष आयु के नर बाघ का शव गश्ती दल को मिला है. वन विभाग की टीम ने बाघ का अंतिम संस्कार कर दिया. वहीं, नर्मदापुर जिले के बांसपानी के जंगल में हुई बाघ की मौत मामले का खुलासा हो गया. बाघ की मौत सूअर के शिकार के लिए लगाए गए फंदे में फंसकर हुई थी. इस मामले में वन विभाग की टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. 

बता दें, पेंच टाइगर रिजर्व में गश्ती के दौरान गश्ती दल को मांस के सड़ने की गंध आई. गंध की दिशा में जाने पर वन मार्ग से लगभग 20-25 मीटर दूर एक बाघ का शव मिला. शव लगभग दो दिवस पुराना प्रतीत हो रहा था. गश्ती दल ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी. मृत बाघ के शव के आसपास मिट्टी में खून के बहने के चिन्ह दिख रहे थे.

'घटनास्थल के पास कोई विद्युत लाइन भी नहीं'

डिप्टी डायरेक्टर रजनीश सिंह ने बताया कि पहले किसी भी तरह से शिकार की संभावना को ध्यान में रखते हुए डॉग स्क्वाड की मदद से क्षेत्र की पूर्ण स्क्रीनिंग की गई. लेकिन डॉग केवल शव एवं उसके आसपास ही घूमता रहा. घटनास्थल के आसपास जितने भी जल उपस्थिति वाले क्षेत्र थे सभी को चेक किया गया. किसी में भी जहर मिलाने के चिन्ह नहीं मिले. घटनास्थल के पास कोई विद्युत लाइन भी नहीं है.

बाघ का पोस्टमार्टम किया गया

घटनास्थल अभ्यारण के सघन वन क्षेत्र के अंतर्गत है और सबसे करीब का गांव भी न्यूनतम 3 किलोमीटर की दूरी उपरांत है. एनटीसीए के प्रोटोकॉल अनुसार एनटीसीए द्वारा नामित विशेषज्ञ की उपस्थिति में दो वन्यजीव चिकित्सकों के द्वारा उक्त बाघ का पोस्टमार्टम किया गया. चिकित्सक दल को शव परीक्षण के दौरान बाघ की आयु लगभग 3 से 4 वर्ष एवं लिंग नर पाया गया. पोस्टमार्टम में बाघ के गले एवं शरीर में दो-तीन अन्य जगहों पर अन्य बाघ के केनाइन द्वारा किए गए पंचर मार्क मिले एवं इन्हीं से हुए घावों के कारण अत्यधिक खून बहने से बाघ की मृत्यु होना प्रतीत हुआ. उसके शरीर के समस्त अवयव जैसे नाखून, मूंछ के बाल, केनाईन दांत, शरीर के साथ सुरक्षित पाये गये. 

नर्मदापुरम: फंदे में फंसकर हुई थी बाघ की मौत 

नर्मदापुरम जिले के सिवनी मालवा के बानापुरा रेंज के बांसपानी के जंगल में टाइगर की मौत के मामले का खुलासा हो गया है. टाइगर की मौत करंट वाले फंदे में फंसने की वजह से हुई थी. यह फंदा जंगली सूअर का शिकार करने 3 ग्रामीणों ने लगाया था. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. टाइगर की मौत के जिम्मेदार 3 शिकारियों को टाइगर स्ट्राइक फोर्स और वन विभाग स्ट्राइक फोर्स और वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया. शिकार के तीनों आरोपी बांसपानी गांव के ही रहने वाले हैं. आरोपियों ने पूछताछ में दांत और नाखून काटने से इनकार कर दिया. अब टीमें दांत और नाखून काटने वालों की जानकारी जुटाने सक्रिय हुई हैं.

ये भी पढ़ें- Suicide : परिजनों ने छात्रा से छीना मोबाइल, तो नाराज किशोरी ने की खुदकुशी, खतरे में बचपन

तीन संदिग्धों को पूरी पुष्टि के बाद पकड़ा

Latest and Breaking News on NDTV

टाइगर स्ट्राइक फोर्स और वन विभाग की टीम ने बारीकी से खोजबीन कि तो घटनाक्रम के तार बांसपानी से जुड़ते दिखे. इसके बाद टीमों ने तीन संदिग्धों को पूरी पुष्टि के बाद पकड़ा. आरोपियों को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की, तो उन्होंने टाइगर की मौत के कारणों का खुलासा किया. वन विभाग की टीम ने तीनों शिकारियों के पास से तार और फंदा लगाने की खूंटिया जब्त कर ली हैं.

ये भी पढ़ें- बाबा श्री महाकाल के दरबार पहुंचे झारखंड के सीएम सोरेन, कहा- यदि इन पर होगी चर्चा, तो लेंगे हिस्सा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close