
Panna Tiger Attack: पन्ना टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र से अब बाघ रिहायशी इलाकों में पहुंच रहे हैं। बाघ ने एक बार फिर महिला को अपना निशाना बनाने की कोशिश की है. गनीमत रही साथ की महिलाओं ने किसी तरह महिला की जान बचाई. घायल हालात में ग्रामीणों की मदद से चिकित्सालय पहुंचाया.
पन्ना जिले के अमानगंज क्षेत्र अंतर्गत आने वाले तारा के विक्रमपुर ग्राम की राजस्व सीमा महुआ बागर में शुक्रवार को बाघ ने आशा (30) पर हमला बोल दिया है. वह उस दौरान बकरी चरा रही थी. इस दौरान साथ में मौजूद महिलाओं ने पत्थर मारकर और शोर मचाके किसी तरह महिला को बाघ के चंगुल से छुड़ाया.
जंगल की ओर भागा बाघ
बाघ मौके से जंगल की ओर भाग गया, तब जाकर महिलाओं की जान में जान आई. घटना के बारे में महिला ने इसकी जानकारी परिजनों को दी.
घंटों बाद भी नहीं आई वन विभाग की टीम
परिजनों ने मामले के बारे में वन विभाग की टीम को अवगत कराया. आरोप है कि घंटों तक इंतजार करने के बाद जब मौके पर वन विभाग की टीम नहीं पहुंची तो डायल हंड्रेड पर कॉल की.
ये भी पढ़ें- Diamond in River: भारत की इस नदी से लोग बन रहे धनकुबेर! बहाकर लाती है करोड़ों के हीरे
जिला अस्पताल किया रेफर
फिर घायल हालत में महिला को अमानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां महिला को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया. महिला का अभी इलाज जारी है.
लोगों में दहशत
विक्रमपुर इलाके और उसके आसपास के इलाकों में बाघों को लगातार देखा जा रहा है. इससे वहां के लोगों में दहशत है. लोगों का आरोप है कि वन विभाग की लापरवाही की वजह से लोगों की जान खतरे में पड़ गई है.