विज्ञापन

Diamond River: भारत के इस नदी से बन रहे लोग धनकुबेर! बहाकर अपने साथ लाती है करोड़ों के हीरे

Diamond River in MP: मध्य प्रदेश में एक ऐसी नदी बहती है, जो अपने साथ कई करोड़ के हीरे बहाकर लाती है. इस नदी के पास रहने वाले कई लोग रातों-रात लखपति बन चुके हैं. आइए आपको इस खास नदी के बारे में बताते हैं और बताते हैं कि आखिर इस हीरे का क्या होता है...

Diamond River: भारत के इस नदी से बन रहे लोग धनकुबेर! बहाकर अपने साथ लाती है करोड़ों के हीरे
Diamond River MP: इस नदी में मिलते हैं बहुत सारे हीरे

Diamond in River Water: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सबसे पवित्र और फेमस नदी शिप्रा (Shipra River) को माना जाता है. लेकिन, क्या आपको पता है कि एमपी में एक ऐसी भी नदी है, जिसमें हीरे बहते हैं. जी हां, एमपी के पन्ना (Panna) जिले से होकर बहने वाली रुन्झ नदी (Runjh River) में नदी बहकर आते हैं. इस नदी के पास रहने वाले अपने घर या ऑफिस में कम, बल्कि इस नदी के पास में अधिक मिलते हैं. लोग नदी में पूरे दिन हीरे की तलाश करते हैं, इसमें जिसकी किस्मत चमकनी होती है, उसकी चमक जाती है. ऐसे कई लोग हैं जो यहां से हीरा हासिल करके लखपति बन चुके हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

पन्ना जिले में मिलता है हीरा

अपनी प्राकृतिक सुंदरता और सुंदर छटा के कारण मशहूर मध्य प्रदेश का पन्ना जिला पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहता है. झीलों, पहाड़ों और जंगलों से घिरे इस जिले से होकर एक सुंदर और साफ नदी बहती है, रुन्झ नदी. इस शहर को हीरों की नगरी भी कहा जाता है, क्योंकि यहां हीरे की खदान भी हैं. यहां की रुन्झ नदी में हीरे बहकर आते हैं, जिसे पाने के लिए लोगों का इसके किनारे पूरा दिन जमावड़ा लगा रहता है.

हीरे को पाने की जद्दोजहद

हीरे को पाने की राह इतनी भी आसान नहीं है यहां कि आप गए और नदी में से हीरे का एक टुकड़ा लेकर चल दिए. इसे पाने के लिए लोगों को बहुत पापड़ बेलने पड़ते हैं. लोग हीरे की तलाश में फावड़ा, संबल, तसला और जालीदार टोकरी लेकर नदी के किनारे पहुंचते हैं. नदी के बहाव के साथ नदी के दोनों किनारों पर भी हीरे की तलाश पूरे दिन चलती रहती है. नदी में बहकर आई मिट्टी को लोग टोकरी में भरकर बाहर निकालते हैं और उसमें से हीरा ढूंढते हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

72 कैरेट का मिल चुका है हीरा

आज से लगभग दो साल पहले पन्ना के इस नदी में 72 कैरेट का हीरा मिला था. इसके बाद से ही रुन्झ के किनारे लोगों की झुंड लगनी शुरू हुई. उस दौरान तकरीबन 15 से 20 हजार लोग हीरे की तलाश में आने लगे थे. जिसके बाद प्रशासन ने इस पर एक्शन लेते हुए लोगों का आना बंद करवा दिया था.

ये भी पढ़ें :- Challenger Cricket Trophy: एमपी की फिरकी गेंदबाज ने किया कमाल, अब चैलेंजर ट्रॉफी में दिखा रही अपना जौहर

फिलहाल रोक, लेकिन जल्द मिलेगी आजादी

पन्ना पूरी तरह से वनश्रेत्र से घिरा हुआ है. रून्झ नदी का यह क्षेत्र पन्ना वन रेंज परिक्षेत्र के अंतर्गत विश्रमगंज रेंज में आता है. इसलिए वन्यजीवों की संवेदनशीलता को देखते हुए दो साल पहले ही इस नदी के पास लोगों के आने पर रोक लगा दी गई थी. लेकिन, अब इस नदी पर रुन्झ डैम बनाने का काम चल रहा है. काम लगभग 60 फीसदी पूरा हो चुका है. इसके बन जाने के बाद नदी का यह इलाका सैकड़ों फीट गहरे पानी में डूब जाएगा. फिर यहां लोगों का आना भी बंद हो जाएगा.

ये भी पढ़ें :- Gold in World: इस देश में है सबसे बड़ा 'सोने का भंडार', हर साल निकलता है लाखों किलो गोल्ड

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close