विज्ञापन

MP News: हुलिया बदलकर ठग तीर्थयात्रा करके यहां काट रहे थे फरारी, ऐसे पकड़े गए

Gwalior News: ग्वालियर के महाराजपुर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है.ठग 2 करोड़ रुपये की ठगी करके फरार चल रहे थे. इस बीच फरारी काटने के लिए आरोपी यूपी में तीर्थयात्रा कर रहे थे.

MP News: हुलिया बदलकर ठग तीर्थयात्रा करके यहां काट रहे थे फरारी, ऐसे पकड़े गए
MP में करोड़ों रुपये की ठगी करके ठग UP में कर रहे थे तीर्थयात्रा, सालों से दे रहे थे चकमा, अब ऐसे पकड़े गए.

MP News In Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर के महाराजपुरा थाना (Maharajpura police station) पुलिस ने शहर से दो करोड़ रुपये की ठगीकर फरार चल रहे दंपती को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों मथुरा में छिपकर फरारी काट रहे थे. फरारी काटने के लिए ये दोनों तीर्थयात्री बन गए थे. दो साल से पुलिस इनकी तलाश कर रही थी. पकड़े गए दंपत्ति का नाम मनोज शर्मा और उसकी पत्नी का नाम अनीता शर्मा है. ये लोग पहले गोवर्धन गए थे, इसके बाद मथुरा पहुंचे थे.

मथुरा में होने की सूचना मिल रही थी

वहीं, बीते दिन इन ठगों की फिर से मथुरा में होने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम को ग्वालियर से मथुरा रवाना किया गया. मथुरा पहुंचकर जानकारी जुटाई गई, तो पता चला कि आरोपी गोवर्धन परिक्रमा मार्ग पर देखे गए हैं.  निगरानी के बाद पुलिस को सुराग मिला. पुलिस ने पहले महिला आरोपी अनीता शर्मा और फिर उसके पति मनोज शर्मा को दबोचा.

ठग हर दो माह में बदल लेते थे ठिकाना 

एडिशनल एसपी ने बताया कि आरोपी दंपति इतने शातिर थे कि उन्होंने अपना हुलिया बदल लिया था और शहरी जीवन जीने वाले अब देहाती जीवन जी रहे थे, जिससे किसी को उन पर शक न हो. शातिर हर दो माह में अपना ठिकाना बदल लेते थे, जिससे ज्यादा परिचय न हो सके.

ये भी पढ़ें-Invest MP: मुंबई में CM मोहन ने उद्योगपतियों से की वन टू वन चर्चा, कहा- संभावनाएं हैं अपार निवेश होगा शानदार

अलग-अलग तीर्थयात्राओं के जरिये पुलिस से बचते रहे

आरोपी वर्ष 2022 से फरार चल रहे थे. पुलिस ग्वालियर के साथ ही भिंड में इनके पैतृक निवास की निगरानी कर रही थी. लेकिन उसके बाद वह वहां पर गए ही नहीं. वे इस दौरान अलग-अलग तीर्थयात्राओं के जरिये पुलिस से बचते रहे. इस मामले में अब सिर्फ मनोज शर्मा की भाभी बेबी शर्मा फरार हैं, जबकि अन्य आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके हैं. अब पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर बेबी की जानकारी जुटा रही है.

ये भी पढ़ें-PM College of Excellence: इंदौर से केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह 55 जिलों में करेंगे शुभारंभ, जानिए क्यों खास हैं ये संस्थान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
MP का ये शहर राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित, 1 करोड़ रुपये का मिला इनाम, जानिए क्या है वजह 
MP News: हुलिया बदलकर ठग तीर्थयात्रा करके यहां काट रहे थे फरारी, ऐसे पकड़े गए
There is illegal occupation of hectares of forest department land in Chhatarpur proposals have been sent to cancel many registries
Next Article
Chhatarpur में वन विभाग की 9000 हेक्टेयर जमीन पर है अवैध कब्जा, 30 एकड़ का कब्जा पत्थरबाजी के मुख्य आरोपी का...
Close