
New Trains for Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश को रक्षाबंधन से पहले तीन नई ट्रेनें मिलने जा रही हैं, इसकी घोषणा केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने की है. ट्रेनों का संचालन 3 अगस्त से शुरू हो जाएगा. इन ट्रेनों में भावनगर-अयोध्या एक्सप्रेस (Bhavnagar-Ayodhya Express Train), रीवा-पुणे एक्सप्रेस (Rewa-Pune Express Train), जबलपुर-रायपुर एक्सप्रेस (Jabalpur-Raipur Express Train) शामिल हैं.
पहले ट्रेन महाराष्ट्र के भावनगर से अयोध्या (उत्तर प्रदेश) के बीच चलेगी, जो मध्य प्रदेश से गुजरेगी. दूसरी ट्रेन एमपी के रीवा और महाराष्ट्र के पुणे के बीच दौड़ेगी. तीसरी ट्रेन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर और एमपी के जबलपुर के बीच दौड़ेगी.
केंद्रीय कैबिनेट द्वारा स्वीकृत की गई 5,451 करोड़ रुपये की इटारसी–नागपुर चौथी रेल लाइन परियोजना मप्र के नर्मदापुरम, बैतूल एवं पांढुर्णा जैसे जनजातीय बहुल जिलों के विकास एवं व्यापार-व्यवसाय को बढ़ाने की दिशा में दूरदर्शी कदम है।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 31, 2025
अमूल्य सौगात हेतु आदरणीय प्रधानमंत्री श्री… https://t.co/yi0hFQcEHY
नई रेल लाइन की भी सौगात
इसके अलावा मध्य प्रदेश को एक और नई रेल लाइन मिल गई है, जिसका निर्माण कार्य जल्द शुरू हो जाएगा. केंद्रीय कैबिनेट ने चौथी रेल लाइन परियोजना को मंजूरी दे दी है. इटारसी और नागपुर (महाराष्ट्र) के बीच नई रेल लाइन बिछाई जाएगी. एमपी के सीएम डॉ मोहन यादव ने केंद्र सरकार का आभार भी जताया है. साथ ही कहा कि यह जनजातीय बहुल जिलों के विकास एवं व्यापार-व्यवसाय को बढ़ाने की दिशा में दूरदर्शी कदम है.
मध्य प्रदेश के नर्मदापुर जिले में स्थित इटारसी और नागपुर के बीत नई रेल लाइन के निर्माण में 5,451 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत आएगी. इटारसी-नागपुर के बीच दूरी 297 किमी है. नई परियोजना का लाभ मध्य प्रदेश के नर्मदापुरण, बैतूल और पांढुर्णा और महाराष्ट्र के नागपुर जिलों को होगा.
नई रेल लाइन के बीच में 37 स्टेशन होंगे. साथ ही 36 बड़े और 415 छोटे पुल भी होंगे. 2 रेल ओवर ब्रिज, 74 अंडर ब्रिज, 4 सुरंगे और 2 रेल ओवर रेल होंगे.