विज्ञापन

Indian Railways: रेलवे के दावों की खुली पोल, ट्रेन की पटरियां खोखली कर रहे चूहे, प्लेटफार्म और माल गोदाम में भी आतंक

Ujjain Railway Station: उज्जैन रेलवे स्टेशन पर चूहों ने पटरियों के नीचे बड़े-बड़े बिल बनाकर जमीन खोखली कर दी है, जिससे ट्रेन गुजरने के दौरान पटरियों के क्रैक होने से हादसे की संभावना बनी हुई है.

Indian Railways: रेलवे के दावों की खुली पोल, ट्रेन की पटरियां खोखली कर रहे चूहे, प्लेटफार्म और माल गोदाम में भी आतंक

Indian Railways: रेलवे विभाग यात्रियों के जान माल की सुरक्षा का दावा करता है, लेकिन इसे लेकर विभाग कितना गंभीर है, इसकी रियलिटी चेक करने एनडीटीवी की टीम मध्य प्रदेश के उज्जैन रेलवे स्टेशन पहुंची तो चौंकाने वाला नजारा दिखाई दिया.  यहां पटरियों पर बड़ी संख्या में बिल और चूहे नजर आए, जिन्होंने पटरियों के बेस को खोखला कर दिया, जिससे हादसे की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता.

रेलवे स्टेशन पर चूहों का आतंक

ऐसे तो पूरा रेलवे स्टेशन पर चूहों का आतंक है, लेकिन सबसे ज्यादा भयावह स्थिति प्लेटफार्म नम्बर 5 ओर 6 के बीच रेलवे ट्रैक पर नजर आई. यहां चूहों ने पटरियों के नीचे ही बड़े-बड़े बिल बनाकर जमीन खोखली कर दी, जिससे ट्रेन गुजरने के दौरान पटरियों के क्रैक होने से हादसे की संभावना बनी हुई है. एनडीटीवी की टीम ने यह नजारा देख स्टेशन अधीक्षक संजय सक्सेना और सीनियर सेक्शन इंजीनियर राजीव जैन से चर्चा की. दोनों ने ऑन रिकॉर्ड तो बयान नहीं दिए, लेकिन माना कि स्टेशन पर बहुत चूहे हैं और ट्रैक को खोखला कर रहे हैं.

चार साल से पेस्ट कंट्रोल नहीं

स्टेशन अधीक्षक संजय सक्सेना और सीनियर सेक्शन इंजीनियर राजीव जैन ने कहा कि पेस्ट कंट्रोल के लिए टेंडर हो गए और जल्द ही समस्या का निराकरण हो जाएगा. रेलवे पीआरओ मुकेश कुमार ने कहा उन्हें भी स्टेशन पर कुछ चूहों की जानकारी मिली है. विभाग द्वारा समय-समय पर रोडेंट कंट्रोल किया जाता हैं. ऐसी समस्या आई है तो संबंधित विभाग को बता दिया जाएगा. हालांकि सूत्रों के अनुसार, पिछले चार साल से स्टेशन पर पेस्ट कंट्रोल नहीं हुआ. उसकी वजह टेंडर होने के बावजूद पूर्व कांट्रेक्टर द्वारा काम नहीं किया गया है.

वेंडर से लेकर पार्सल विभाग तक परेशान 

चूहे रेलवे ट्रैक ही नहीं खोखला कर रहे, बल्कि एक नंबर प्लेटफार्म पर स्थित नाले और माल गोदाम (अमानती घर) को भी बदहाल कर दिया. यहां मौजूद कुली और अधिकारियों ने चूहों द्वारा बुक किया माल कुतरने की बात कही, लेकिन नियमों का हवाला देते हुए ऑन कैमरा बयान देने से इंकार कर दिया. वहीं स्टेशन पर मौजूद वेंडर (दुकानदार ने) चूहों द्वारा उनका खाद्य पदार्थ नष्ट करने की बात कही.

चूहों की वजह से हुई कई घटनाएं

चूहों के कारण रेलवे में कई हादसे हुए हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख हैं-

  • वर्ष 2021 में चूहों ने पाटली पुत्र बिहार में रेलवे स्टेशन की केबल काट दी थी, जिससे 8 घंटे सिस्टम फेल रहा था.
  • वर्ष 2023 में सवाई माधोपुर में चूहों ने स्टेशन खोखला कर दिया था.
  • दिसंबर 2024 में बैतूल के घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन पर एक चूहे ने सुपरफास्ट ट्रेन को रोक दिया, जिससे यात्री डेढ़ घंटे तक परेशान रहे.
  • 7 अक्टूबर 2025 को दिल्ली-इंदौर एक्सप्रेस में चूहे ने तार काट दिया, जिससे शार्ट सर्किट हुआ और ट्रेन 15 मिनट तक जंगल में खड़ी रही.

ये भी पढ़ें: UGC के नए नियम पर रायसेन में बवाल: हिंदू समाज ने खुद को जंजीरों से बांधकर किया सड़क जाम, जमकर की नारेबाजी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close