विज्ञापन

Balaghat Encounter: बालाघाट पुलिस से मुठभेड़ में तीन महिला नक्सली ढेर, CM मोहन यादव ने दी बधाई

Naxal Encounter in Madhya Pradesh: बालाघाट जिले में तीन नक्सलियों के मार गिराने पर सीएम मोहन यादव ने पुलिस और सुरक्षा बलों को बधाई दी है. बता दें कि मारे गए नक्सलियों के पास से कई हथियार भी बरामद हुए हैं.

Balaghat Encounter: बालाघाट पुलिस से मुठभेड़ में तीन महिला नक्सली ढेर, CM मोहन यादव ने दी बधाई
बालाघाट में मुठभेड़ में तीन नक्सलियों की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Balaghat Police Encounter: मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में तीन नक्सलियों की मुठभेड़ (Naxal Encounter) में मौत हो गई. मृतकों में तीनों महिलाएं बताई जा रही हैं. इनके पास से एक इन्सास रायफल, एक एसएलआर रायफल और एक .303 रायफल बरामद की गई है. नक्सलियों को मार गिराने में बालाघाट हॉकफोर्स और जिला पुलिस को यह सफलता मिली है. एनकाउंटर में कुछ नक्सली भी घायल हो गए हैं, लेकिन वो जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे.

थाना गढीं के सूपखार वन रेंज के रौंदा फारेस्ट कैंप के पास हॉकफोर्स, पुलिस और नक्सलियों के बीच  मुठभेड़ हुई थी. इनके पास से हथियारों के अलावा दैनिक उपयोग की अन्य सामग्री भी बरामद हुई है. फरार नक्सलियों की तलाश के लिए हॉकफोर्स, सीआरपीएफ, कोबरा एवं जिला पुलिस बल सहित 12 से अधिक टीमें तलाशी अभियान चला रही हैं.

सीएम यादव ने दी बधाई

विगत दो माह से मध्यप्रदेश पुलिस (Madhya Pradesh Police) का नक्सल विरोधी अभियान जोरों से जारी है. डीजीपी कैलाश मकवाना के नेतृत्व में बुधवार को बालाघाट पुलिस को शानदार सफलता प्राप्त हुई. पुलिस से मुठभेड़ में तीन नक्सली को ढेर करने में बड़ी सफलता प्राप्त हुई है. उनसे हथियार भी बरामद हुए हैं. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने समस्त पुलिस अधिकारी एवं टीम को हार्दिक बधाई दी हैं.

ये भी पढ़ें- Helicopter Wali Dulhan: हेलीकॉप्टर से ससुराल पहुंची दुल्हन, ससुर ने अनोखे अंदाज में किया बहू का वेलकम

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close