
Madhya Pradesh Hindi News: मध्य प्रदेश के भाजपा नेता (BJP Leader) के साथ ट्रेन में एक अजब घटना घट गई. वह अपनी मां की अस्थियों का कलश लेकर जा रहे थे, लेकिन एक चोर ने कलश को चुराने का प्रयास किया. वह कलश लेकर भागने ही वाला था, लेकिन उन्होंने समय रहने चोर को पकड़ लिया. जब उन्होंने शोर मचाया तो और भी यात्री जग गए. उन्होंने चोर की जमकर पिटाई कर दी और आरपीएफ को सूचना दी.
इंदौर विधानसभा क्षेत्र-1 के मीडिया प्रभारी देवेंद्र ईनाणी अपनी मां की अस्थियों को गंगा में विसर्जित करने के लिए हरिद्वार के लिए रवाना हुए थे. वह परिवार के साथ थे. जब देर रात उनकी नींद खुली तो देखा कि एक चोर अस्थियों के कलश वाला बस्ता लेकर भागने की फिराक में है. उन्होंने तुरंत चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया और शोर मचाया, जिससे आसपास के लोगों की भी नींद खुल गई.
मां के अलावा परिवार के अन्य लोगों की भी थी अस्थियां
जानकारी के अनुसार, 20 जुलाई को दोपहर में हरिद्वार रवाना होने के लिए मीडिया प्रभारी ने लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन से योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस ट्रेन बुक की थी और उनके परिवार के आठ लोग साथ में रवाना हुए थे. भाजपा नेता के पास उनकी मांग की अस्थियों के अलावा परिवार के अन्य तीन लोगों की भी अस्थियां भी शामिल थीं. उनका कहना था कि सभी की अस्थियों को विसर्जन करने के लिए हरिद्वार ले जाया जा रहा था.
चोर और भी लोगों का चुराया सामान
मीडिया प्रभारी देवेंद्र ईनाणी S2 बोगी में सवार थे. उनके साथ चोरी की वारदात सुबह 4 बजे मुरैना और आगरा कैंट के बीच हुई. आरोपी S4 बोगी से अंदर घुसा था, जहां चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद S1 बोगी में चला गया था. चोर ने कई महिलाओं के पर्स भी चोरी किए, जिन्हें खाली कर ट्रेन के वॉशरूम फेंक दिए थे. चोर ने एक व्यक्ति का मोबाइल फोन भी ट्रेन से बाहर फेंक दिया था.
ये भी पढ़ें- व्यापार मेले में वाहन खरीद पर 50% टैक्स की छूट, एमपी में बनेगा तकनीकी डेटा सेंटर; जानिए मोहन कैबिनेट के आज के फैसले