विज्ञापन

Tourist City Mandu: खूबसूरती बनी सिरदर्द; मांडव में पर्यटक हुए बेहाल, ऐसे जूझते रहे सैलानी

MP Tourism: मांडव हजारों पर्यटकों से गुलजार रहता है. इसके बावजूद यातायात व्यवस्था की ऐसी लापरवाही ने न सिर्फ पर्यटकों को निराश किया, बल्कि पर्यटन नगरी की छवि पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.

Tourist City Mandu: खूबसूरती बनी सिरदर्द; मांडव में पर्यटक हुए बेहाल, ऐसे जूझते रहे सैलानी
Mandu: पर्यटक फंसे

Tourist City Mandu: मध्यप्रदेश की ऐतिहासिक पर्यटन नगरी मांडव में हजारों पर्यटकों से गुलजार रही, लेकिन यहां का नज़ारा सैर-सपाटे से ज्यादा अव्यवस्था और परेशानी का रहा. घाट क्षेत्र में लगे घंटों के जाम ने पर्यटकों की खुशियों को सिरदर्द में बदल दिया. छुट्टियों का मौसम हो और परिवारों के साथ मांडव की सैर—यानी उत्साह और रौनक का माहौल. लेकिन इस बार हजारों की संख्या में पहुंचे पर्यटकों के लिए मांडव का सफर परेशानी भरा साबित हुआ. जैसे-जैसे वाहनों की भीड़ बढ़ती गई, घाट क्षेत्र में लंबा जाम लग गया. स्थिति यह हो गई कि पर्यटक घंटों जाम में फंसे रहे. कई लोग वाहन से उतरकर खुद रास्ता बनाने की कोशिश करते नज़र आए. छोटे बच्चे धूप और गर्मी से परेशान हो रहे थे, वहीं बुज़ुर्ग थकान के कारण सड़क किनारे बैठने को मजबूर हो गए.

क्यों हुई ऐसी समस्या?

प्रशासनिक लापरवाही. मौके पर न तो पुलिस कर्मी दिखाई दिए और न ही यातायात व्यवस्था संभालने वाला कोई अधिकारी. पूरा दिन हजारों पर्यटक जाम से जूझते रहे और उन्हें खुद ही व्यवस्था संभालनी पड़ी. स्थानीय ग्रामीण भी इस अव्यवस्था से प्रभावित हुए. कई ग्रामीणों ने पर्यटकों के साथ मिलकर जाम में फंसे वाहनों को निकालने की कोशिश की.

मांडव हजारों पर्यटकों से गुलजार रहता है. इसके बावजूद यातायात व्यवस्था की ऐसी लापरवाही ने न सिर्फ पर्यटकों को निराश किया, बल्कि पर्यटन नगरी की छवि पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.

ऐतिहासिक नगरी मांडव में जहां प्रशासन पर्यटकों की सुरक्षा और सुविधा का दावा करता है, वहीं हकीकत इस जाम ने साफ कर दी. अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में प्रशासन इस समस्या का स्थायी हल निकाल पाता है या नहीं.

यह भी पढ़ें : Vote Chori Row: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का BJP पर वार; कहा- MP में वोट चोरी से बनी सरकार, लगाए ये आरोप

यह भी पढ़ें : MP Bhulekh Portal: मध्यप्रदेश भूलेख पोर्टल जीआईएस 2.0 लॉन्च; जानिए नये वर्जन मिलेगी क्या सुविधाएं

यह भी पढ़ें : Police Recruitment: युवाओं के लिए खुशखबरी; MP में 22500 पुलिस कर्मियों की होगी भर्ती, CM ने किया बड़ा ऐलान

यह भी पढ़ें : DA Hike: छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, विष्णु सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता, अब मिलेगा 55 प्रतिशत डीए

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close