
Driven Car To Railway Platform: भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर कार और स्कूटी दौड़ा कर पैसेंजर को रिसीव करने वाले दोनों आरोपियों को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपी रेलवे सुरक्षा से खिलवाड़ करते हुए गत 5 जुलाई को अपने वाहन से प्लेटफॉर्म पर पहुंच गए थे. दोनों पर रेलवे प्लेटफॉर्म पर वाहन से यात्रियों को उतारने के आरोप है.
ये भी पढ़ें-Martyr Status: ग्वालियर के सुशील शर्मा को मिलेगा 'शहीद' का दर्जा, मुंबई टेरर अटैक में बचाई थी सैंकड़ों पैसेंजर्स की जान!
पैसेंजर को रिसीव करने फ्लेटफॉर्म नंबर छह पर कार लेकर पहुंच गए
सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि 5 जुलाई 2025 को भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर एक आरोपी कार लेकर पहुंच गया. आरोपी प्लेटफॉर्म से यात्री को उतारने के लिए कार लेकर दौड़ा रहा था. कार चालक की पहचान रवि कुमार वाधवानी और स्कूटी चालक की पहचान मोहम्मद आदिल के रूप में हुई है.
RPF ने दोनों आरोपियों के खिलाफ रेल अधिनियम में दर्ज किया केस
आरपीएफ ने दोनों आरोपियों को रेलवे सुरक्षा से खिलवाड़ करने का दोषी मानते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ रेल अधिनियम की धारा 154 और 147 के तहत आपराधिक केस दर्ज किया. इसके बाद कार मालिक रवि कुमार वाधवानी को गिरफ्तार कर लिया गया और उसकी कार को भी जब्त कर लिया .
ये भी पढ़ें-Liquor Seized: शराब माफिया यूं छुपाकर गुजरात ले जा रहे थे अंग्रेजी शराब, लेकिन स्मार्ट निकली पुलिस!
प्लेटफॉर्म नंबर 4/5 पर स्कूटी दौड़ाने वाले के खिलाफ भी दर्ज हुआ केस
आरपीएफ ने प्लेटफॉर्म नंबर 4/5 पर एक स्कूटी (नंबर एमपी 04 एसएन 8046) दौड़ाने वाले स्कूटी चालक के खिलाफ धारा 154 और 147 के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया है. स्कूटी चालक भी प्लेटफॉर्म पर यात्री को उतारने पहुंचा था.आरोपी स्कूटी चालक की पहचान मोहम्मद आदिल की भी स्कूटी को भी आरपीएफ ने जब्त कर लिया है.
ये भी पढ़ें-बिना टीचर और बिल्डिंग वाले कॉलेजों पर बड़ी कार्रवाई, रद्द हुई ग्वालियर चंबल अंचल की कुल 42 कॉलेज की मान्यता
'स्टेशन परिसर में ऐसी अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा'
रेलवे प्रशासन का कहना है कि यात्रियों की सुरक्षा हमारी सबसे पहली प्राथमिकता है इसलिए स्टेशन परिसर में किसी भी तरह की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यात्रियों से अनुरोध है कि वे रेलवे नियमों का पालन करें और स्टेशन को सुरक्षित रखने में सहयोग करें.
ये भी पढ़ें-Viral Video: युवक के साथ हॉस्पिटल की पार्किंग में जमकर हुआ ढिशुम-ढिशुम, वार्ड बॉय बताया जा रहा है पीड़ित