
Bhopal Woman Rape: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. होम ट्यूटर ने एक महिला से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी ने कई बार महिला के साथ दरिंदगी की है. पुलिस को सूचना देने के बाद से आरोपी फरार चल रहा है. मामले में ऐशबाग थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और तलाश में जुटी हुई है.
पुलिस के अनुसार, आरोपी शहादत मिर्जा घर पर महिला के 3 बच्चों को पढ़ाने आता था. आरोप है कि घर पर अकेला पाकर उसने ट्यूशन पढ़ने वाले छात्रों की मां से दुष्कर्म किया. उसने पीड़िता के आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिए और फोटो भी खींच लिए. उन्हें वायरल करने की धमकी देकर 8 जून से 30 जून के बीच कई बार उससे दुष्कर्म किया.
आरोपी ने विरोध करने पर पीड़ित महिला को जान से मारने की धमकी भी दी है. उसने महिला के वीडियो और फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए हैं.
एडिशनल डीसीपी ने क्या कहा
भोपाल के एडिशनल डीसीपी जोन-1 रश्मि अग्रवाल दुबे ने बताया कि महिला अपने पति के साथ 6 जुलाई को ऐशबाग थाना पहुंची थी और शिकायत की थी कि उनके बच्चों को घर पर पढ़ाने आने वाले युवक ने अकेला पाकर उनके साथ रेप किया. आरोपी ने आपत्तिजनक फोटो और वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया. फिर बात नहीं करने और नहीं मिलने पर वायरल कर दिए, जिसके बाद पीड़ित महिला ने मामले की जानकारी अपने पति को दी और थाने में शिकायत की. पुलिस ने आरोपी शहादत मिर्ज़ा पर 64(2) एम 351 (3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- दो बच्चियों की मां और प्रेमी ने किया सुसाइड, खेत में नीम के पेड़ से एक साथ लटकी मिली दोनों की लाश