विज्ञापन

Viral Video: युवक के साथ हॉस्पिटल की पार्किंग में जमकर हुआ ढिशुम-ढिशुम, वार्ड बॉय बताया जा रहा है पीड़ित

Ward Boy Beaten Up: रीवा संजय गांधी अस्पताल में हॉस्पिटल के कर्मचारी के साथ हुई मारपीट का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. पार्किंग एरिया में पिट रहे शख्स की पहचान अस्पताल के वार्ड बॉय के रूप में हुई है. वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. 

Viral Video: युवक के साथ हॉस्पिटल की पार्किंग में जमकर हुआ ढिशुम-ढिशुम, वार्ड बॉय बताया जा रहा है पीड़ित
Rewa Sanjay Gandhi Hospital ward boy beaten up parking area

Rewa Crime: MP के सबसे बड़े अस्पतालों में शुमार रीवा जिले के संजय गांधी अस्पताल में शनिवार को एक कर्मचारी पर आधा दर्जन लोगों ने हमलाकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. वारदात हॉस्पिटल के पार्किंग एरिया में हुआ, जहां अचानक पहुंचे लोगों ने वहां खड़े युवक पर धावा बोल दिया. युवक के साथ हुई मारपीट का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

रीवा संजय गांधी अस्पताल में हॉस्पिटल के कर्मचारी के साथ हुई मारपीट का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. पार्किंग एरिया में पिट रहे शख्स की पहचान अस्पताल के वार्ड बॉय के रूप में हुई है. वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. 

ये भी पढ़ें-Biggest Cyber Crime Busted: 350 करोड़ रुपए की बड़ी ऑनलाइन ठगी का खुलासा, मध्य प्रदेश समेत 14 राज्यों में दर्ज है शिकायत

पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कर रही है मामले की जांच

गौरतलब है अस्पताल की पार्किंग एरिया में युवक की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय अमहिया थाने की पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए मामले में एक्शन लेते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने सामने आए वीडियो फुटेज के आधार पर सभी आरोपियों की शिनाख्त शुरू कर दी है.

स्थानीय पुलिस के पहुंचने से पहले मौके से भाग चुके थे सभी आरोपी

रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल में से एक संजय गांधी अस्पताल की पार्किंग एरिया में हुए वारदात का वीडियो वायरल होने के बाद अमहिया थाना पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए कार्रवाई कर रही है. बताया जाता है कि किसी ने पार्किंग एरिया में हो रहे मारपीट की सूचना पुलिस को दी थी. हालांकि जब तक पुलिस वहां पहुंची सभी भाग चुके थे.

ये भी पढ़ें-CM Convoy: सीएम काफिले की 19 गाड़ियां अचानक हुईं बंद, डीजल भरवाते ही हिचकोले लेने लगी, देर रात सील हुआ पेट्रोल पंप

वायरल वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि पार्किंग में खड़े व्यक्ति के पास कई लोग दौड़ते हुए आते हैं और उसे पीटने लगते हैं. पीड़ित व्यक्ति हॉस्पिटल में वार्ड बॉय कहा जा रहा है, जो पीट रहे लोगों से खुद को किसी तरीके से बचाता हुआ, वहां से भागता हुआ दिखता है.

थानेदार ने कहा, वीडियो जांच के बाद पर मामले में कार्रवाई की जाएगी

मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए अमहिया थाना पुलिस के थानेदार शिव अग्रवाल ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए मामले की तफ्तीश की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. थानेदार ने बताया कि उनके पास अभी तक मारपीट की कोई शिकायत नहीं दर्ज हुई है. वायरल वीडियो की जांच करके मामले पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-ऑपरेशन कांड... अंधेरे में डूबी जिंदगी, न रोशनी लौटी न मिला मुआवजा, झकझोर देगी इनकी कहानी 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close