विज्ञापन

बिना टीचर और बिल्डिंग वाले कॉलेजों पर बड़ी कार्रवाई, रद्द हुई ग्वालियर चंबल अंचल की कुल 42 कॉलेज की मान्यता

MP Higher Education: एक बिल्डिंग में 4 अस्पताल और 2 कॉलेज चलने की खबरें सुर्खियों में आने के बाद शासन ने जांच के लिए 13 समिति गठित की, जिसमें कुल 26 लोग शामिल थे. अप्रैल से जून तक कुल 3 महीने चले जांच कार्य में कुल 45 कॉलेज की जांच  की गई. इनमें 19 कॉलेज में गड़बड़ी पाई गई.

बिना टीचर और बिल्डिंग वाले कॉलेजों पर बड़ी कार्रवाई, रद्द हुई ग्वालियर चंबल अंचल की कुल 42 कॉलेज की मान्यता
Gwalior Area 42 colleges recognition has been cancelled (File Photo)

Gwalior Colleges: मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग (MP Higher Education) ने ग्वालियर चंबल क्षेत्र में बिना टीचर और बिल्डिंग के चल रहे ऐसे 42 कॉलेजों की मान्यता अब तक रद्द कर दी है, जो कॉलेज को विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित मानकों का पालन किए बिना चला रहे थे. विभाग ने ऐसे कॉलेज की मान्यता रद्द की है, जो एक ही बिल्डिंग में संचालित हो रहे थे. 

एक बिल्डिंग में 4 अस्पताल और 2 कॉलेज चलने की खबरें सुर्खियों में आने के बाद शासन ने जांच के लिए 13 समिति गठित की, जिसमें कुल 26 लोग शामिल थे. अप्रैल से जून तक कुल 3 महीने चले जांच कार्य में कुल 45 कॉलेज की जांच  की गई. इनमें 19 कॉलेज में गड़बड़ी पाई गई.

ये भी पढ़ें-Bomb Threat: पहाड़ी पर बम जैसी 3 वस्तुएं मिलने से हड़कंप, विस्फोटक पर लिखा है 51 एमएम बम 2012

सत्र 2025-26 के लिए खत्म कर दी गई 11 कॉलेजों की मान्यता

रिपोर्ट के मुताबिक उच्च शिक्षा विभाग ने 12 और कॉलेजों की सूची जारी की है. इनमें से 11 कॉलेजों में कमियां होने पर उनकी मान्यता सत्र 2025-26 के लिए खत्म कर दी है. केवल जय श्रीकृष्णा कॉलेज महाराजपुर, मुरैना को मान्यता दी गई है.  अब तक उच्च शिक्षा विभाग अंचल के 42 कॉलेजों की मान्यता खत्म कर चुका है.

3 माह तक चले जांच में 45 में से 19 कॉलेज में पाई गई गड़बड़ी

गौरतलब है ग्वालियर चंबल अंचल में जेयू से संबद्ध कॉलेजों के लापता होने की खबर के बाद एक्शन में आई सरकार ने ऐसे कॉलेजों की जांच के लिए साइंस कॉलेज के प्राचार्य डॉ वीपीएस जादौन ने नेतृत्व में एक जांच बिठाई. जांच के लिए गठित 13 समिति ने 3 महीने तक जांच किया. कुल 45 कॉलेज की जांच की गई, जिसमें 19 कॉलेज में गड़बड़ी मिली. 

ये भी पढ़ें-Viral Video: युवक के साथ हॉस्पिटल की पार्किंग में जमकर हुआ ढिशुम-ढिशुम, वार्ड बॉय बताया जा रहा है पीड़ित

मध्य प्रदेश में सरकारी और निजी कॉलेजों में अब प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद हो चुकी है. दो चरण के बाद अब सीएलसी राउंड के तहत ही प्रवेश हो रहे हैं, लेकिन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा अभी भी कॉलेजों को मान्यता देने और नहीं देने का काम जारी है.

ये भी पढ़ें-Biggest Cyber Crime Busted: 350 करोड़ रुपए की बड़ी ऑनलाइन ठगी का खुलासा, मध्य प्रदेश समेत 14 राज्यों में दर्ज है शिकायत

ज्यादातर कॉलेज में बिल्डिंग की कमी और स्टाफ का अभाव पाया गया

बताया जाता है कि जांच में ग्वालियर चंबल अंचल की कुल 19 कॉलेज में गड़बड़ी पाई गई. इनमे से 11 -12 कॉलेज ने खुद सरेंडर किया, बाकी जांच में कमियां पाई गई. ज्यादातर कॉलेज में बिल्डिंग की कमी और स्टाफ का अभाव पाया गया. इसके बाद से उच्च शिक्षा विभाग अब तक 42 कॉलेजों को सम्बंद्धता सूची से बाहर कर चुका हैं. 

अंचल के 12 में से 11 कॉलेजों के सभी पाठ्यक्रम अमान्य कर दिए गए

उच्च शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार सत्र 2025-26 के लिए पूर्व से संचालित अशासकीय महाविद्यालयों में पाठ्यक्रमों की निरंतरता के लिए भौतिक निरीक्षण और दस्तावेजों की समीक्षा की गई. निरीक्षण में सामने आया कि 12 में से 11 कॉलेज जरूरी मापदंडों को पूरा नहीं कर रहे हैं. ऐसे कॉलेजों के सभी के पाठ्यक्रम अमान्य कर दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें-Cyber Fraud: करोड़पति बनने के चक्कर ठगा गया तहसीलदार का बेटा, और फिर लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर दे दी जान

जिन कॉलेजों को निरंतरता नहीं मिली, उनमें से ज्यादातर में भूमि दस्तावेजों में त्रुटि, किराए पर भवन संचालन, भवन निर्माण अनुमति व कृषि भूमि का डायवर्जन प्रमाण पत्र न होना मुख्य हैं. कुछ कॉलेज को पूर्व में अस्थायी छूट दी गई थी, लेकिन वे तय मानकों को पूरा नहीं कर पाए.

जीवाजी विश्वविद्यालय को भेजी गई मान्यता रद्द 42 कॉलेजों की सूचना

अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा का कहना हैं कि हमने लीड कॉलेज के माध्यम से कॉलेजों का फिजिकल वेरिफिकेशन करवाया था और अपनी रिपोर्ट विभाग को भेजी थी. उसके द्वारा 42 कॉलेज को मानक अनुसार नहीं पाए जाने पर इनकी सम्बद्धता निरस्त कर जीवाजी विश्वविद्यालय को सूचित कर दिया हैं. 

ये भी पढ़ें-CM Convoy: सीएम काफिले की 19 गाड़ियां अचानक हुईं बंद, डीजल भरवाते ही हिचकोले लेने लगी, देर रात सील हुआ पेट्रोल पंप

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close