
Bhopal Rain and Waterlogging: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में तेज बारिश (Heavy Rain) के कारण जगह-जगह जलभराव हो गया है. इस वजह से शहर के लोग ट्रैफिक जाम (Bhopal Road Jam) की मार झेल रहे हैं. वाहनों को रेंग-रेंग कर निकलना पड़ रहा है. इस वजह जाम की स्थिति बनी हुई है.

भोपाल के एमपी नगर सहित कई इलाकों में किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया है. जाम की वजह से हजारों लोग परेशान हो रहे हैं. बारिश के साथ सड़कों पर जलभराव के कारण हजारों लोग ट्रैफिक जाम में फंस गए हैं. ऑफिस से निकले लोग अभी तक अपने घर भी नहीं पहुंच पाए हैं.

एंबुलेंस भी फंसी, घर लौटने वाले परेशान
एंबुलेंस सहित ऑफिस से घर लौटने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. एमपी नगर जोन वन से लेकर अंबेडकर सेतु तक लंबा ट्रैफिक जाम लगा है. वहीं, रचना नगर अंडरब्रिज पर भी जाम की स्थिति बनी हुई है. कई जगहों पर ट्रैफिक पुलिस न होने से भी स्थिति बिगड़ी है.
गड्ढों में भरा पानी, हादसों का खतरना
लोग भी वाहनों को सड़क पर कहीं से लेकर कहीं घुसा देते हैं. इससे हालात और खराब हो जाते हैं, जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं. भोपाल में कई सड़कों पर गड्ढे हो गए हैं, जिनमें बारिश का पानी भर जाता है. वाहन चालकों को ये गड्ढे दिखते नहीं हैं और वो अपने वाहन निकाल ले जाते हैं. इस वजह से हादसों का भी खतरा रहता है.
ये भी पढ़ें- ट्रैक्टर शोरूम के मालिक ने कर्मचारी की सुपारी देकर कराई हत्या, महिला मित्र के साथ अवैध संबंध का चल गया था पता