
Tehsildar and Naib Tehsildar on strike: अशोकनगर समेत पूरे मध्य प्रदेश के तहसीलदार बीते सात दिनों से हड़ताल पर हैं. इस बीच सोमवार को अशोकनगर जिले के सभी तहसीलदार कलेक्ट्रेट पहुंचे. इस दौरान तहसीलदारों ने कलेक्टर और चन्देरी भाजपा विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा. साथ ही राजस्व अधिकारियों के न्यायिक और गैर-न्यायिक कार्यों के विभाजन का विरोध किया है.
तहसीलदारों ने चन्देरी विधायक को सौंपा ज्ञापन
तहसीलदारों का कहना है कि उनके लिए शासन ने जो मापदंड तय किए हैं वो बहुत ही अव्यवहारिक है. हम एक ही पद पर रहकर न्यायिक और गैर-न्यायिक दोनों कार्य सुचारू रूप से करते आए हैं. इस तरह विभाजन करने से जनता को सीधा नुकसान होगा. एकल न्यायालय बनाने से प्रकरणों की पेंडेंसी बढ़ेगी. इससे किसानों की समस्याओं का त्वरित समाधान मुश्किल हो जाएगा. भाजपा विधायक ने तहसीलदारों को अश्वासन दिया और मुख्यमंत्री से बात करने की बात कही.
तहसीलदार और नायब तहसीलदारों की क्या है मांग?
प्रदेश में पदस्थ 950 नायब तहसीलदार और तहसीलदार पदस्थ हैं, जिनमें से 476 को गैर न्यायिक का कार्यभार दिया गया है. इस आदेश से न्यायालय के कार्य प्रभावित हो रहे हैं और पेंडेंसी बढ़ रही है. इस तरह की समस्याओं को लेकर ही पूरे प्रदेश में तहसीलदार और नायब तहसीलदार विरोध कर रहे हैं.
ये भी पढ़े: 'सरकार चाहें तो सभी एयरपोर्ट्स बंद कर दे', जबलपुर एयरपोर्ट से फ्लाइट्स कम होने पर MP सरकार को HC का फटकार