
Balrampur drunk teacher Manmohan Singh suspended: बलरामपुर (Balrampur) के प्राथमिक शाला रूपपुर में शराब के नशे में स्कूल पहुंचने वाले शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है. शिक्षक शराब के नशे में चड्डा पहन कर स्कूल पहुंच गया था. जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने शिक्षक मनमोहन सिंह (Manmohan Singh Suspended) को निलंबित कर दिया है. यह मामला वाड्रफनगर विकासखण्ड के प्राथमिक शाला रूपपुर का है. वीडियो वायरल होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने एक्शन लिया है.
स्कूल में शिक्षक ने किया था हाई वोल्टेज ड्रामा
बता दें कि शराबी शिक्षक मनमोहन सिंह शराब के नशे में धुत होकर और चड्डा पहन कर बलरामपुर के प्राथमिक शाला रूपपुर पहुंच गया था. इस दौरान प्रधान पाठक ने नशे में धुत होकर हाई वोल्टेज ड्रामा भी किया था. इस दौरान लोगों ने शराबी शिक्षक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. वहीं वीडियो में शिक्षक डॉक्टर के सलाह पर एक पाव शराब पीकर स्कूल आने की बात कर रहा था.
वीडियो के अनुसार, शिक्षक बोल बम लिखे भगवा रंग का चड्डा व टी-शर्ट पहनकर स्कूल पहुंच गया था. उसने कुर्सी पर बैठकर टेबल पर पड़े किताबों पर पैर रखे हुए था. जब उससे पूछा गया तो उसने कहा कि डॉक्टर ने हर दिन 250 ग्राम शराब पीने कहा है.
नशे में धुत शिक्षक चड्डा पहनकर पहुंच गया था स्कूल
शिक्षक मनमोहन सिंह वाड्रफनगर के प्राथमिक शाला रूपपुर में पदस्थ हैं और वो अक्सर शराब के नशे में स्कूल पहुंचता था. वहीं छात्र के परिजनों ने अक्सर शराब के नशे में स्कूल आने की शिकायत BEO से की थी, लेकिन इसके बावजूद मनमोहन सिंह के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई थी.
DEO ने शिक्षक को किया निलंबित
इधर, वीडियो सामने आने के बाद एनडीटीवी ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया, जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक मनमोहन सिंह को निलंबित कर दिया.