विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2025

MP में ट्रैक्टर से स्टंट ! वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने बुलाया थाने, माता-पिता को दी समझाइश

Katni : जांच में पता चला कि स्टंट करने वाले युवक सुधीर प्रजापति और श्याम प्रजापति हैं. पुलिस ने दोनों युवकों के ट्रैक्टर जब्त कर लिए और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की.

MP में ट्रैक्टर से स्टंट ! वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने बुलाया थाने, माता-पिता को दी समझाइश
MP में ट्रैक्टर से स्टंट ! वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने बुलाया थाने, माता-पिता को दी समझाइश

MP News in Hindi : कटनी जिले के माधवनगर थाना क्षेत्र के धपई गांव में दो युवकों ने ट्रैक्टर पर खतरनाक स्टंट किया. इस पूरे स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. वीडियो में दोनों युवक तेज गति से ट्रैक्टर चलाते हुए अजीबोगरीब हरकतें कर रहे थे. वीडियो के वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई. माधवनगर थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए उन्हें इस घटना की जानकारी मिली. इसके बाद निवार चौकी प्रभारी दुर्गेश तिवारी को तुरंत मौके पर भेजा गया. लोगों से अपील की गई कि वे सड़क पर सुरक्षित तरीके से वाहन चलाएं और किसी भी तरह के स्टंट से बचें.

पुलिस ने लिया एक्शन

जांच में पता चला कि स्टंट करने वाले युवक सुधीर प्रजापति और श्याम प्रजापति हैं. पुलिस ने दोनों युवकों के ट्रैक्टर जब्त कर लिए और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की.

ये भी पढ़ें : 

• जबलपुर में मजदूर की मौत, काम करते-करते टूट गई क्रेन, नीचे फंसने से हुआ हादसा

• Accident : दमोह में ऑटो को ट्रक ने मारी टक्कर, मौके पर 7 की दर्दनाक मौत

• खरगोन में बड़ा हादसा ! नहर में अचानक गिरी कार, 2 घंटे बाद लोगों की पड़ी नज़र 

यही नहीं, पुलिस ने युवकों के माता-पिता को भी थाने बुलाया. उन्हें सख्त हिदायत दी गई कि आगे से उनके बच्चे इस तरह का खतरनाक काम न करें. इससे सड़क पर मौजूद अन्य लोगों की जान खतरे में पड़ सकती है.  साथ ही दोनों युवकों के माता पिता को भी समझाइश दी गई है ताकि इस तरह की पुनरावृत्ति न हो सके.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close