विज्ञापन

Shipra Express: क्षिप्रा एक्सप्रेस में खामी; यात्रियों ने कर दिया बवाल, जानिए सतना में क्यों बदला गया इंजन

MP News: यात्रियों के हंगामे की वजह से क्षिप्रा एक्सप्रेस करीब दो घंटे तक सतना स्टेशन के प्लेटफार्म पर खड़ी रही. सूचना मिलते ही जीआरपी, आरपीएफ और सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और यात्रियों को समझाइश देकर स्थिति को काबू में किया.

Shipra Express: क्षिप्रा एक्सप्रेस में खामी; यात्रियों ने कर दिया बवाल, जानिए सतना में क्यों बदला गया इंजन
Indian Railways: क्षिप्रा एक्सप्रेस में खामी; यात्रियों ने कर दिया बवाल, जानिए सतना में क्यों बदला गया इंजन

Shipra Express News: इंदौर-हावड़ा रेल मार्ग के सतना स्टेशन पर क्षिप्रा एक्सप्रेस (Shipra Express) के एसी फेल होने से यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. बुधवार को दोपहर के समय जब ट्रेन सतना रेलवे स्टेशन (Satna Railway Station) पर पहुंची तो यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. यात्रियों का आरोप था कि ट्रेन के चार वातानुकूलित कोचों (AC Coach) में एसी काम नहीं कर रहे, जिसके कारण उन्हें भारी परेशानी झेलनी पड़ी. गर्मी और उमस से बेहाल यात्री आक्रोशित हो उठे और विरोध दर्ज कराया.

सतना रेलवे स्टेशन में 2 घंटे खड़ी रही क्षिप्रा एक्सप्रेस

यात्रियों के हंगामे की वजह से क्षिप्रा एक्सप्रेस करीब दो घंटे तक सतना स्टेशन के प्लेटफार्म पर खड़ी रही. सूचना मिलते ही जीआरपी, आरपीएफ और सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और यात्रियों को समझाइश देकर स्थिति को काबू में किया. अधिकारियों ने रेलवे के तकनीकी स्टाफ को बुलाकर समस्या के समाधान की बात कही. लगातार बढ़ती गर्मी और तकनीकी गड़बड़ियों से नाराज यात्रियों ने रेलवे प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया और ऐसी समस्याओं का जल्द समाधान करने की मांग की.

सतना से पहले उज्जैन में भी फेल हुए थे एसी

बताया जाता है कि सतना स्टेशन में एसी फेल होने की शिकायत से पहले भी उज्जैन में भी इसी प्रकार की शिकायत सामने आई थी. कहा जाता है कि टेक्निकल स्टॉफ ने सतना में एसी का लोड बढ़ाने की कोशिश की. हालांकि जब कामयाबी नहीं मिली तो इंजन बदल दिए गए तब ट्रेन रवाना हुई. बताया जाता है कि बी वन से लाइफ 4 तक का एसी काम नहीं कर रहा था.

यह भी पढ़ें : MP में गिग वर्कर्स को संबल; ई-श्रम पोर्टल पर इस तारीख तक करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन, जानिए क्या हैं लाभ

यह भी पढ़ें : पुष्पक विमान vs राइट ब्रदर्स की उड़ान; MP में शिवराज सिंह चौहान का बयान, BJP-कांग्रेस में घमासान

यह भी पढ़ें : रण संवाद; भारत किसी भी हद तक जाने को तैयार, महू से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भविष्य के युद्ध पर ये कहा

यह भी पढ़ें : MP बना देश का सबसे बड़ा टमाटर उत्पादक राज्य; इन जगहों में है सबसे ज्यादा डिमांड, इतना है प्रोडक्शन

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close