
Tablighi Jamaat Event Protest in Barwani: दीपावली त्योहार के बीच बड़वानी जिले के ठीकरी नगर में मुस्लिम समुदाय के तबलीगी जमात के दो दिवसीय कार्यक्रम होना है. इसे लेकर हिंदू संगठनों ने थाने पर आवेदन देकर विरोध दर्ज करवाया है. यहां पर तबलीगी जमात का दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित होना है, जिसमें महाराष्ट्र और गुजरात से समाज के लोग पहुंचेंगे. हिंदू संगठनों का कहना है कि यह कार्यक्रम दीपावली के समय पर हो रहा है, जिससे स्थानीय लोगों और दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
हिंदू संगठनों ने थाने में दिया आवेदन
शनिवार दोपहर हिंदू संगठनों की ओर से अखिलेश साहू के नेतृत्व में पुलिस थाने पहुंचकर एक आवेदन दिया गया. आवेदन में कहा गया है कि दीपावली हिंदू धर्म का सबसे बड़ा त्योहार है और इन दिनों बाजारों में काफी भीड़ रहती है. ऐसे समय पर बड़े धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन से यातायात और सुरक्षा दोनों पर असर पड़ेगा.
पूर्व विवादों का दिया हवाला
हिंदू समाज के प्रतिनिधियों ने बताया कि पहले भी खरगोन और अन्य जगहों पर ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों के दौरान विवाद की स्थितियां बन चुकी हैं. उनका कहना है कि दीपावली जैसे शांतिपूर्ण पर्व पर इस प्रकार के आयोजन से तनाव बढ़ने का खतरा है. समाजजनों ने इसे “सुनियोजित तरीके से त्योहार के दिनों में आयोजित कार्यक्रम” बताया.
ये भी पढ़ें- PM मोदी ने इंदौर के मिल्क पाउडर प्लांट का किया उद्घाटन; CM मोहन ने पीएम धन-धान्य कृषि योजना पर ये कहा
पुलिस ने आवेदन लेकर किया आश्वासन
मंडी थाना प्रभारी नाथू सिंह रंधा ने बताया कि हिंदू समाज की ओर से आवेदन प्राप्त हुआ है. आवेदन को वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा गया है और उनके निर्देश के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल स्थिति शांत बताई जा रही है, लेकिन पुलिस सतर्क है ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी न हो.
सकल हिंदू समाज रहा मौजूद
आवेदन देने के दौरान सकल हिंदू समाज के कई सदस्य थाने में उपस्थित रहे. उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया कि त्योहार के समय शांति व्यवस्था बनी रहे और कार्यक्रम से आम जनता को कोई असुविधा न हो.