विज्ञापन

रायपुर डीईओ कार्यालय अग्निकांड: सरकार ने बनाई तीन सदस्यीय जांच समिति, 5 दिन में रिपोर्ट देगी टीम

रायपुर डीईओ कार्यालय के भंडार कक्ष में लगी भीषण आग के मामले में राज्य सरकार ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की है. आग में शिक्षा विभाग के अहम दस्तावेज जल गए. साजिश की आशंका के चलते अब मामले की विस्तृत जांच की जाएगी.

रायपुर डीईओ कार्यालय अग्निकांड: सरकार ने बनाई तीन सदस्यीय जांच समिति, 5 दिन में रिपोर्ट देगी टीम

Chhattisgarh News: रायपुर जिले के जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) कार्यालय में आग लगने की गंभीर घटना को लेकर राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. सरकार ने तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है, जो आग लगने के कारणों और इससे जुड़े सभी पहलुओं की गहन जांच करेगी.

जांच समिति का गठन

सरकारी आदेश के अनुसार, संभागीय संयुक्त संचालक संजय श्रीवास्तव को जांच समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. 
सहायक संचालक बजरंग प्रजापति और सतीश नायर समिति के सदस्य होंगे. यह समिति पांच दिन के भीतर अपनी जांच रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपेगी.

DEO ऑफिस में कैसे लगी आग?

शनिवार रात करीब 10:10 बजे रायपुर स्थित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में बने भंडार कक्ष में अचानक भीषण आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उन्हें लगभग एक किलोमीटर दूर से भी देखा गया. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. 

Latest and Breaking News on NDTV

दमकल ने एक घंटे में पाया काबू

सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. हालांकि तब तक विभाग के अधिकांश महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक हो चुके थे.

जले अहम दस्तावेज

बताया जा रहा है क‍ि डीईओ ऑफिस रायपुर के जिस भंडार कक्ष में आग लगी थी, वहां शिक्षकों के सर्विस रिकॉर्ड, निजी स्कूलों की मान्यता से जुड़े दस्तावेज, मध्याह्न भोजन योजना की फाइलें, छात्रवृत्ति संबंधी कागजात, सरकारी स्कूलों के अन्य महत्वपूर्ण रिकॉर्ड रखे हुए थे. 

साजिश की आशंका, विभागीय जांच भी

घटना के बाद यह आशंका जताई जा रही है कि कहीं किसी घोटाले या अनियमितता को छिपाने के उद्देश्य से जानबूझकर आग तो नहीं लगाई गई. इसी संदेह को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने तत्काल जांच समिति का गठन किया है. शिक्षा विभाग की ओर से विभागीय जांच के भी संकेत दिए गए हैं. 

ये भी पढ़ें- 'पीएम मोदी ने किया सनातन धर्म का अपमान', कांग्रेस ने की FIR दर्ज करने की मांग

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close