विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2024

Swachh Survekshan 2023: 27 पायदान लुढ़ककर सतना पहुंचा 91वें स्थान पर, जानें कैसी रही अब तक की स्थिति

Swachh Survekshan 2023: स्वच्छ सर्वेक्षण में साल दर साल सतना की स्थिति खराब होते जा रही है. स्वच्छ सर्वेक्षण की सूची में सतना की रैंक 27 पायदान पिछड़ गई है. दरअसल, बीते साल यानी 2022 में प्रदेश स्तर पर 64वीं रैंक हासिल हुई थी जो इस साल 91वीं पायदान पर पहुंच गई है.

Swachh Survekshan 2023: 27 पायदान लुढ़ककर सतना पहुंचा 91वें स्थान पर, जानें कैसी रही अब तक की स्थिति
27 पायदान लुढ़ककर सतना पहुंचा 91वें स्थान पर

देश स्तर पर हुए स्वच्छ सर्वेक्षण (Swachh Survekshan 2023) में विंध्य (Vindhya) के किसी भी शहर का नाम शामिल नहीं है. वहीं इस सूची में सतना (Satna) की रैंकिंग 27 पायदान पिछड़ गई है. 2023 में सतना नगर निगम ने 91वीं रैंक हासिल की है, जबकि बीते वर्ष यानी 2022 में प्रदेश स्तर पर 64वीं रैंक मिली थी. 

Swachh Survekshan 2023

Swachh Survekshan 2023 की सूची में सतना 27 पायदान नीचे खिसक गई है. 

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में विंध्य के किसी भी शहर का नाम नहीं शामिल

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अवार्ड सूची में विंध्य के किसी भी शहर का नाम शामिल नहीं है. नगर निगमों के उदासीनता के चलते रीवा संभाग का कोई भी शहर पुरस्कृत करने योग्य नहीं पाया गया, जबकि एमपी के कई शहरों को अवार्ड लिस्ट में शामिल किया गया है. केवल सतना जिले की बात करें तो एक साल में सतना की रैंक 27 पायदान पिछड़ गई है. दरअसल, 2022 के सर्वे में सतना की रैंक 64 थी, जबकि 2023 में इस सूची में 91वीं हो चुकी है. सतना जिले की रैंक से बेहतर स्थिति में रीवा और कटनी की है.

Latest and Breaking News on NDTV

सतना को मिले 6095.3 अंक 

बता दें कि जियो मैपिंग के जरिए देश के तमाम शहरों का सर्वेक्षण किया गया. एक लाख से दस लाख तक की आबादी वाले 4477 शहरों का सर्वेक्षण किया गया. इस सर्वेक्षण में सतना को 91वां स्थान मिला है. वहीं  9500 अंकों के सर्वे में सतना को कुल 6095.3 अंक मिले है.

चुनाव के कारण दूसरे साल आया रिजल्ट

सतना सहित पूरे देश के शहरों का सर्वेक्षण अक्टूबर में पूरा हो चुका था, लेकिन चुनावी आचार संहिता प्रभावी होने के कारण नतीजों को होल्ड कर दिया गया था. वहीं चुनाव खत्म होने के बाद इस सर्वे का रिजल्ट 2024 में जारी किया गया है. 

शुरूआती सर्वेक्षण में सतना ने हासिल की थी बेहतर रैंक

सतना जिले की रैंक शुरूआती सर्वेक्षण में ही बेहतर रही. साल 2017 में सतना 55वीं रैंक हासिल की थी. इसके बाद हर साल सतना की पायदान पिछड़ते गई. वहीं सबसे खराब रैंक की बात करें तो सतना साल 2019 में स्वच्छ सर्वेक्षण में सबसे खराब रैंक हासिल की थी. दरअसल, सतना को 2019 में 197वीं रैंक मिली थी. 

ये भी पढ़े: Heart Attack: ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर मौतों का सिलसिला जारी, एम्बुलेंस नहीं मिलने से 2 मरीजों की गई जान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
MP News: एमबीबीएस स्टूडेंट सुसाइड केस में रूममेट फंसे, दो पर हुआ केस दर्ज, मां ने लगाया था ये आरोप
Swachh Survekshan 2023: 27 पायदान लुढ़ककर सतना पहुंचा 91वें स्थान पर, जानें कैसी रही अब तक की स्थिति
Gwalior news handicapped employee attempted suicide at the Municipal Corporation headquarters
Next Article
ग्वालियर में दिव्यांग कर्मचारी ने किया आत्महत्या का प्रयास, नगर निगम मुख्यालय में खाया जहर
Close