विज्ञापन

शिशु वार्ड में चूहों की फौज दिखने के बाद हरकत में आया प्रशासन, दो स्टाफ नर्सों का हुआ निलंबन

Rats in Mandla District Hospital : मंडला जिला अस्पताल में शुक्रवार को चूहों की बारात दिखी थी. ये बारात अस्पताल के शिशु वार्ड में देखी गई थी.  इसके बाद मीडिया में खबर आने के बाद मामले ने तूल पकड़ा. अब टो स्टाफ नर्सों पर कार्रवाई हो गई. वहीं इस कार्रवाई का विरोध भी शुरू हो गया. 

शिशु वार्ड में चूहों की फौज दिखने के बाद हरकत में आया प्रशासन, दो स्टाफ नर्सों का हुआ निलंबन

Suspension Action  :  मध्य प्रदेश के मंडला जिले से आए वीडियो सोशल मीडिया समेत प्रदेश भर में चर्चा का विषय बन गए थे. शनिवार को जिला अस्पताल के शिशु वार्ड में एक दो नहीं, बल्कि कई चूहे देखे गए थे. इसके बाद से मामले ने तूल पकड़ लिया. वहीं, महिला दिवस के मौके पर अस्पताल प्रबंधन ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो महिला स्टाफ नर्सों को निलंबित कर दिया. साथ में एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को बर्खास्त करने की कार्रवाई की गई है. इसके साथ ही सिविल सर्जन, अस्पताल सहायक प्रबंधक, को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

..'तो हमें निलंबित कर दिया गया'

इस कार्रवाई के बाद पूरे जिला अस्पताल कि स्टाफ नर्स एक जुट हो गई. उन्होंने बताया कि हमें बलि का बकरा बनाया जा रहा है. हमने सालों से वार्ड में चूहों की समस्या को लेकर लिखित शिकायत दी है. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.आज जब वीडियो सामने आया तो हमें निलंबित कर दिया गया.

'सोमवार को उग्र आंदोलन किया जाएगा'

बड़े अधिकारियों को बचाने के लिए यह कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि अगर इनका निलंबन किया गया तो आने वाले सोमवार को उग्र आंदोलन किया जाएगा.अस्पताल में काम बंद कर दिया जाएगा. वहीं, इस पूरे मामले को लेकर CMHO ने आरोपों को सिरे से खारिज करते हैं. यह कार्रवाई लापरवाही के चलते की गई. आपको बता दें कि कल अस्पताल के शिशु वार्ड से दर्जनों चूहों का वीडियो वायरल हुआ था.

अस्पताल की व्यवस्थाओं पर उठे सवाल

वायरल वीडियो होने के बाद कैबिनेट मंत्री सम्पतिया उइके ने जांच के आदेश दिए थे.आदेश के बाद आज यह कार्रवाई की गई है. इस घटना ने अस्पताल की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं. बहरहाल अब देखना होगा कि यह जांच किस ओर ले जाती है.

ये भी पढ़ें-  'बेटियों' का जबरन धर्म परिवर्तन कराने वालों को मिलेगी मौत की सजा... महिला दिवस पर सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close