विज्ञापन

MP Police: पुलिस की संवेदनशीलता; डायल 112 की वजह से आत्महत्या का प्रयास कर रहे व्यक्तियों की जान बची

Dial 112 MP Police: मध्यप्रदेश पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील करती है कि किसी भी प्रकार के मानसिक तनाव, अवसाद या संकट की स्थिति में स्वयं को नुकसान पहुँचाने के बजाय सहायता के लिए पुलिस या अपने निकटवर्ती लोगों से संपर्क करें.

MP Police: पुलिस की संवेदनशीलता; डायल 112 की वजह से आत्महत्या का प्रयास कर रहे व्यक्तियों की जान बची
MP Police: पुलिस की संवेदनशीलता; डायल 112 की वजह से आत्महत्या का प्रयास कर रहे व्यक्तियों की जान बची

MP Police Dial 112: मध्यप्रदेश में डायल 112 सेवा (Dial 112 Sewa) लगातार आम जन की सुरक्षा और जीवन रक्षा में अहम भूमिका निभा रही है. बीते दिनों रायसेन, देवास और छिंदवाड़ा जिलों में तीन अलग-अलग घटनाओं के दौरान आत्महत्या का प्रयास कर रहे व्यक्तियों को समय रहते बचाने में डायल-112 के पुलिसकर्मियों ने तत्परता, संवेदनशीलता और मानवीयता का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया. डायल 112 की इन लगातार त्वरित और प्रभावी कार्रवाइयों ने यह दर्शाया है कि मध्यप्रदेश पुलिस (MP Police) की यह सेवा आपात पुलिस सहायता के साधन के साथ मानव जीवन की रक्षा करने वाली ‘जीवन-रेखा' बनती जा रही है.

रायसेन में 35 वर्षीय महिला को बचाया

रायसेन जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र में मखनी गाँव में एक 35 वर्षीय व्यक्ति द्वारा स्वयं को कमरे में बंद कर आत्महत्या के उद्देश्‍य से फाँसी लगाने का प्रयास कर रहा था. जिसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम, डायल-112 भोपाल में प्राप्त हुई. सूचना मिलते ही डायल-112 वाहन घटना स्थल के लिए रवाना हुआ. आरक्षक संजय श्रीवास्तव एवं पायलेट रोहित कुमार ने मौके पर पहुँचकर स्थानीय लोगों की मदद से गेट तोड़ कर पीड़ित व्यक्ति को तत्काल फंदे से उतारा. डायल 112 जवानों ने पीड़ित व्यक्ति को एफआरव्ही वाहन से लेकर तत्काल जिला शासकीय चिकित्सालय रायसेन में भर्ती करवाया.

मध्यप्रदेश पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील करती है कि किसी भी प्रकार के मानसिक तनाव, अवसाद या संकट की स्थिति में स्वयं को नुकसान पहुँचाने के बजाय सहायता के लिए पुलिस या अपने निकटवर्ती लोगों से संपर्क करें.

देवास में 21 वर्षीय महिला को समझाया

दूसरी घटना देवास जिले के थाना भौंरासा क्षेत्र की है, जहाँ एक 21 वर्षीय महिला ने पारिवारिक विवाद के चलते आत्महत्या का प्रयास किया. यह सूचना प्राप्त होते ही आरक्षक अरुण रावत और पायलट अनुराग चौधरी मौके पर पहुँचे. उन्होंने समझाइश, संवाद और संवेदनशील व्यवहार के माध्यम से महिला को आत्मघाती कदम उठाने से रोका और उसे सुरक्षित थाना भौंरासा लाया गया.

छिंदवाड़ा में 24 वर्षीय युवक को समय रहते अस्पताल पहुंचाया

तीसरी घटना छिंदवाड़ा जिले के थाना अमरवाड़ा क्षेत्र में हुई, जहाँ 24 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों से जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था. सूचना प्राप्त होते ही सैनिक गेंदालाल यादव एवं पायलट उमेश पुरी गोस्वामी ने युवक को तुरंत सिविल अस्पताल अमरवाड़ा पहुँचाकर उपचार शुरू कराया. युवक का इलाज जारी है.

यह भी पढ़ें : Mahaparinirvan Diwas 2025: महापरिनिर्वाण दिवस; स्वतंत्र भारत को लेकर क्या थीं डॉ बीआर अम्बेडकर की चिंताएं

यह भी पढ़ें : Fake Currency: नकली नोट छापने वाला गिरोह धराया, लाखों रुपये के नकली नोट व उपकरण जब्त

यह भी पढ़ें : MP में पहली बार! आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं की हुई ऑनलाइन भर्ती; CM यादव ने सौंपे नियुक्ति पत्र

यह भी पढ़ें : MP में कृषि वर्ष के रूप में मनाया जाएगा 2026, CM मोहन बोले- समृद्ध किसान, समृद्ध प्रदेश' होगी थीम

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close