Success Story of MPPSC Toppers: कहते हैं असली सफलता वही है, जो मंज़िल पाने के बाद भी कोशिशें जारी रखे. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की राज्य सेवा परीक्षा 2023 के टॉप-6 अभ्यर्थियों ने इस बात को सच साबित कर दिखाया है. ये सभी उम्मीदवार पहले से ही सरकारी नौकरी में कार्यरत थे, लेकिन उन्होंने अपनी सीमाओं को चुनौती देते हुए एक बार फिर मेहनत और लगन की मिसाल पेश की.
ये भी पढ़ें- MPPSC Result: अजीत मिश्रा बने एमपीपीएससी टॉपर, 19 में से 13 DSP पदों पर महिलाओं ने मारी बाजी
8 नवंबर 2025 को घोषित हुए MPPSC 2023 अंतिम परिणाम में अजीत कुमार मिश्रा ने पहला स्थान, भुवनेश चौहान ने दूसरा, यशपाल स्वर्णकार ने तीसरा, अभिषेक जैन ने चौथा, अनुराग गुर्जर ने पांचवां और प्रिया अग्रवाल ने छठा स्थान हासिल किया है. इन सभी ने यह दिखा दिया कि सरकारी नौकरी में रहते हुए बड़ा लक्ष्य हासिल करने के लिए तैयारी की जा सकती है. आइए जानते हैं, इन टॉपर्स की यह सफलता यात्रा कैसे बाकी युवाओं के लिए प्रेरणा बन गई.

Ajit Kumar Mishra Success Story MPPSC Topper: अजीत कुमार मिश्रा, रैंक 1, नंबर 966
Ajit Kumar Mishra: अजीत कुमार मिश्रा, रैंक 1, नंबर 966
एमपीपीएससी 2023 टॉप करने वाले अजीत कुमार मिश्रा पन्ना के हैं. इन्होंने कुल 966 अंक हासिल किए. वर्तमान में मैहर में नायब तहसीलदार के पद पर कार्यरत हैं. अब पहला स्थान पाकर डिप्टी कलेक्टर बन गए हैं.
ये भी पढ़ें- Success Story: मध्य प्रदेश के वो चेहरे जो बने डिप्टी कलेक्टर, DSP व जनपद पंचायत CEO, देखें पूरी List

Bhuvnesh Chauhan Success Story MPPSC Topper: भुवनेश चौहान, रैंक 2, नंबर 941.75
Bhuvnesh Chauhan: भुवनेश चौहान, रैंक 2, नंबर 941.75
एमपीपीएससी 2023 में दूसरे स्थान पर रहे भुवनेश चौहान रायसेन के गूगलबाड़ा के रहने वाले हैं. अब 2025 में डिप्टी कलेक्टर बनने के लिए भुवनेश ने साल 2021 से डीएसपी रहते हुए तैयारी की थी.

Yashpal Swarnkar Success Story MPPSC Topper: यशपाल स्वर्णकार, रैंक 3, नंबर 909
Yashpal Swarnkar: यशपाल स्वर्णकार, रैंक 3, नंबर 909
सागर के रहने वाले यशपाल स्वर्णकार ने एमपीपीएससी में तीसरी रैंक हासिल की है. ये भी डिप्टी कलेक्टर बन गए हैं. साल 2022 में इनका चयन जीएसटी इंस्पेक्टर पद पर हुआ था.

Abhishek Jain Success Story MPPSC Topper: अभिषेक जैन, रैंक 4, नंबर 889.25
Abhishek Jain: अभिषेक जैन, रैंक 4, नंबर 889.25
एमपीपीएससी 2023 में चौथी रैंक लाकर डिप्टी कलेक्टर बनने वाले अभिषेक जैन मूल रूप से दमोह से हैं. अभिषेक ने राज्य सिविल सेवा क्रैक करने का चौका लगा चुके हैं. वित्त विभाग, जनपद सीईओ, डीएसपी पद पर चयन भी पा चुके हैं.

Anurag Gurjar Success Story MPPSC Topper: अनुराग गुर्जर, रैंक 5, नंबर 888.25
Anurag Gurjar: अनुराग गुर्जर, रैंक 5, नंबर 888.25
मध्य प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा 2023 में 5वीं रैंक पाने वाले अनुराग गुर्जर ने कुल 888.25 अंक हासिल किए थे. अनुराग ग्वालियर के रहने वाले हैं. अब डिप्टी कलेक्टर बनने से पहले इनकम टैक्स विभाग में कार्यरत थे.

Priya Agrawal Success Story MPPSC Topper: प्रिया अग्रवाल, रैंक 6, नंबर 885
Priya Agrawal: प्रिया अग्रवाल, रैंक 6, नंबर 885
एमपीपीएससी 2025 में पूरे प्रदेश में रैंक 6 हासिल करने वाली प्रिया अग्रवाल महिला अभ्यर्थियों में टॉपर हैं. ये सतना जिले के बिरसिंहपुर की रहने वाली हैं. डिप्टी कलेक्टर बनने से पहले रीवा में श्रम अधिकारी बनीं.